एक्ट्रेस बेनाफ्शा सूनावाला ने शेयर की टॉपलेस फोटो
मुंबई. जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस बेनाफ्शा सूनावाला (Benafsha Soonawalla) जो बिग बॉस के 11वें सीजन में जबरदस्त सुर्खियां बटोर चुकी हैं. वो इस रिएलिटी शो में अपने बेबाक अंदाज और बोल्डनेस के लिए सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. सिर्फ शो ही नहीं बेनाफ्शा रियल लाइफ में बेहद बोल्ड और डेयरिंग हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया (Social Media) एकाउंट पर अपनी एक टॉपलेस फोटो शेयर की है. इस तस्वीर पर बेनाफ्शा के बॉयफ्रेंड प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) का कमेंट भी जबरदस्त चर्चा में आ गया है. बताया जा रहा है कि बेनाफ्शा का ये अंदाज देखकर प्रियांक शर्मा के होश उड़ गए.
दरअसल, बेनाफ्शा सूनावाला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक बेहद हॉट फोटो शेयर की है. इस फोटो में वो टॉपलेस नजर आ रही हैं. बेनाफ्शा की इस तस्वीर पर लोगों की इतनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही थीं कि उन्होंने इस पर कमेंट सेक्शन की बंद कर दिया है लेकिन स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट की मानें तो उनके बॉयफ्रेंड प्रियांक शर्मा ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए ये जाहिर कर दिया था कि उनके होश उड़ गए हैं.
View this post on Instagram
To the moon and never back 🌙 . FaceTime photoshoot 📸 @aishwaryaa_nayak_photography
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Benafsha Soonawalla, Entertainment, Television