होम /न्यूज /मनोरंजन /30 साल की उम्र में एक्ट्रेस कुलजीत रंधावा ने की थी आत्महत्या, छोड़ गई थीं सुसाइड नोट

30 साल की उम्र में एक्ट्रेस कुलजीत रंधावा ने की थी आत्महत्या, छोड़ गई थीं सुसाइड नोट

कुलजीत रंधावा का निधन आज ही के दिन यानी 8 फरवरी, 2006 में हुआ था.

कुलजीत रंधावा का निधन आज ही के दिन यानी 8 फरवरी, 2006 में हुआ था.

एक्ट्रेस कुलजीत रंधावा (Kuljeet Randhawa) आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी उनके चाहने वालों के दिलो ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. टीवी के सुपरहिट शोज ‘हिप हिप हुर्रे’, ‘रिश्ते’, ‘क्यों होता है प्यार’, ‘कम्बख्त इश्क’, ‘कुमकुम’ और ‘कुसुम’ में अपनी शानदार अभनिय से घर-घर अफनी पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस कुलजीत रंधावा (Kuljeet Randhawa) आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी उनके चाहने वालों के दिलों में बसी हुई हैं. कुलजीत रंधावा का निधन आज ही के दिन यानी 8 फरवरी, 2006 में हुआ था. उस वक्त वह सिर्फ 30 साल की थीं. जब कुलजीत अपनी करियर की ऊंचाइयों पर थी, तभी उन्होंने आत्महत्या कर ली थी.

    कुलजीत के अचानक सुसाइड करने की खबर सुन हर कोई हैरान था, कोई ये मानने को तैयार ही नहीं था कि कुलजीत ने खुदकुशी कर ली है. कुलजीत मुंबई में अपने ही फ्लैट में फंदे से लटकी हुई पाई गई थीं. निधन से पहले वह एक सुसाइड नोट भी छोड़ गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उस सुसाइड नोट पर साफ-साफ लिखा था कि किसी को भी उनकी आत्महत्या के लिए दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए. उन्होंने सुसाइड नोट में यह भी लिखा था कि वह जीवन के किसी भी दबाव का सामना नहीं कर सकी.

    वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना था कि उन्होंने ऐसा कदम प्यार में धोखा खाने के बाद उठाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुलजीत के निधन के बाद ऐसी खबर भी सामने आई थी वह अपने पूर्व सह-कलाकार भानु उदय के साथ प्यार में थी और उनके संबंध में खटास आने के बाद कुलजीत ने ऐसा कदम उठाया था. बता दें, कुलजीत ज्यादातर उन सीरियल्स में ही नजर आई थीं, जो एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस किया गया था.

    Tags: Television, Tv actresses

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें