ग्लैमर की दुनिया दूर से जितनी जगमगाती नजर आती है, पास से उतनी ही भयावह है. मुबई में स्टार बनने के सपने कई लड़कियां और लड़के लेकर आते हैं. कईयों को किस्मत और मेहनत के साथ बड़ा मौका मिल जाता है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें बहुत समय तक स्ट्रगल करने के बाद भी कई बार कुछ हासिल नहीं हो पाता. ऐसा ही कुछ हुआ एक उभरती हुई एक्ट्रेस के साथ. पर्ल पंजाबी (Pearl Punjabi) नाम की इस एक्ट्रेस ने 29 अगस्त की रात अपनी बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या कर ली. इस एक्ट्रेस की उम्र 25 साल बताई जा रही है.
पर्ल पंजाबी मुंबई के ओशिवारा इलाके में रहती थी. इस एक्ट्रेस का सपना था कि वो एक दिन बहुत बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस बन सके. बड़े सपनों के साथ इस एक्ट्रेस ने एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री में कदम तो रख दिया लेकिन शायद वो इस रेस में बने रहने का प्रेशर नहीं झेल पाईं. बताया जाता है कि वो काफी समय से अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में संघर्ष कर रही थीं. जब समस्याओं का कोई हल नहीं निकला तो हताश होकर एक्ट्रेस ने
आत्महत्या के रास्ते को चुन लिया.

गार्ड ने बताई घटना
पर्ल जिस बिल्डिंग में रहती हैं उस बिल्डिंग के गार्ड ने उस घटना के बारे में बताया जब पर्ल ने आत्महत्या की थी. उसका कहना है कि ये घटना करीब 12:15 से 12:30 के बीच हुई थी. उसे जब आवाज आई तो बिल्डिंग के कई लोग मिलकर पर्ल की तरफ दौड़े. छलांग लगाने के बाद पर्ल की हालत काफी खराब थी उसे तुरंत अस्पताल भी ले जाया गया था. लेकिन लाख कोशिशों को बावजूद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

डिप्रेशन में थीं पर्ल पंजाबी
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि पर्ल अपने परिवार वालों से जिद करके मुंबई आई थीं. उनकी मां से इसी बात को लेकर कुछ प्रॉब्लम्स चल रही थीं. परिवार वाले भी पर्ल के बॉलीवुड में जाने के खिलाफ थे लेकिन पर्ल को खुद पर पूरा भरोसा था. वहीं काफी कोशिशों के बाद पर्ल ने खुद को नाकाम पाया तो वो निराश हो गईं. काफी वक्त तक डिप्रेशन से जूझने के बाद उन्होंने ऐसा कदम उठाया.
ये भी पढ़ें-
Ranu Mondal: भीख मांगने से लेकर बॉलीवुड सिंगर बनने तकब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entertainment, Television
FIRST PUBLISHED : August 31, 2019, 08:28 IST