अनुपमा इन दिनों टीवी शोज के टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @rupaliganguly/@nidz_20)
मुंबईः रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर ‘अनुपमा’ (Anupamaa) इन दिनों टीवी जगत का सबसे बड़ा शो बना हुआ है. शो लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है. शो के हर किरदार को दर्शक खूब पसंद करते हैं. लेकिन, बीते दिनों शो को कई किरदारों ने अलविदा कह दिया. जिनमें पारस कलनावत, अनघा भोसले जैसे नाम शामिल हैं. इस बीच चर्चा है कि शो से एक और किरदार जुदा होने वाला है और ये हैं शो में किंजल का किरदार निभाने वाली निधि शर्मा (Nidhi Sharma).
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निधि जल्दी ही शो से दूरी बना सकती हैं. शो में उनका डेथ सीन फिल्माया जाएगा, जिसके बाद वह अनुमा को अलविदा कह देंगी. हालांकि, ये बात कितनी सच साबित होती है ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा. वहीं पारस भी इस शो से अलग हो चुके हैं. अनुपमा में उनकी जगह सागर पारेख ने ली है.
View this post on Instagram
इस बीच पारस कलनावत ने कई बार ‘अनुपमा’ से अपनी विदाई पर बात की. ‘अनुपमा’ के बाद पारस कलनावत अब ‘झलक दिखला जा 10’ में नजर आने वाले हैं. दर्शकों के पसंदीदा डांस रियेलिटी शो में पारस जबरदस्त अंदाज में डांस का हुनर दिखाते नजर आएंगे. Times Of India से बातचीत में ‘अनपुमा’ छोड़ने के बारे में बात करते हुए पारस कलनावत कहते हैं कि वे बीते दिनों के बारे में नहीं सोचते.
पारस ने कहा- ‘मैं बीते दिनों के बारे में नहीं बात कर रहा. मैंने अनुपमा जैसा बड़ा शो छोड़ा है और अब एक बड़े डांस रियेलिटी शो का हिस्सा हूं. मुझे लगता है कि झलक दिखला जा में भाग लेने के लिए मुझे भाग्य ने चुना है. प्लेटफॉर्म, प्रतियोगिता और इससे जुड़ा हर कदम मेरे लिए नया होगा. शो में मेरा मुकाबला किसी और से नहीं बल्कि खुद से है. शो को मैं पहले एपिसोड से लेकर आखिरी तक में मैं खुद को देखता हूं.’
पारस ने बताया कि डांस रियेलिटी शो के लिए उन्होंने अपना वजन भी कम किया है. उन्होंने कहा-‘जब मैं अनुपमा कर रहा था, मेरा वजन काफी बढ़ गया था. ऐसे में पिछले कुछ महीनों में मैंने खुद पर काम किया. मेरी प्राथमिकता फिटनेस रही है. रोजाना जिम में 2 घंटे वर्कआउट किया. लो कार्ब्स डाइट रखी. पिछले कुछ महीनों में मैंने 7 से 8 किलो वजन कम किया है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anupamaa, Entertainment, Entertainment news.
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!