कपिल शर्मा और अक्षय कुमार के ट्वीट को फैंस पसंद कर रहे हैं. फाइल फोटो
टीवी पर फिर से लोगों के एंटरटेंन करने के लिए पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)’ शुरू हो रहा है. शो का पहला एपिसोड 15 अगस्त के टेलिकास्ट होने वाला है. शो के पहले एपिसोड में बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नजर आने वाले हैं. शो में वह अपनी फिल्म ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) को प्रमोट करते नजर आएंगे लेकिन अक्षय के शो में आने से पहले कपिल ने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे अक्षय पाजी नाराज हो गए. उन्होंने ट्वीट कर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को ये कह डाला कि वह मिलकर उनकी खबर लेंगे.
दरअसल, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) का ट्रेलर मंगलवार यानी 3 अगस्त को रिलीज हो गया है. फिल्म में अक्षय एक सीक्रेट एजेंट की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद अक्षय की इस आने वाली फिल्म को लोगों ने खूब तारीफ की, लेकिन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) फिल्म के ट्रेलर देखने के एक दिन बाद अक्षय और उनकी टीम को फिल्म के लिए बधाई दी. इस बात से खफा अक्षय ने फिर अपने अंदाज में कपिल की टांग खींच दी.
कपिल शर्मा ने फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ट्वीट किया, ‘बहुत शानदार ट्रेलर अक्षय पाजी. शुभकामनाएं और बेस्ट विशेज फिल्म बेल बॉटम की पूरी टीम को.’ कपिल का ये ट्वीट देखने के बाद अक्षय कुमार ने बिना देरी किए तुरंत इस पर रीट्वीट किया और लिखा, ‘जैसे पता चला कि शो पर आ रहा हूं, बेस्ट विशेज भेजीं. उसके पहले नहीं. मिलकर खबर लेता हूं तेरी.’
कपिल और अक्षय की इस मजेदार बातचीत को फैंस जमकर एन्जॉय कर रहे हैं. अक्षय कुमार के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘कपिल को अक्षय कुमार की तरह कोई रोस्ट नहीं करता है. क्या कमाल की जोड़ी है. इंतजार रहेगा.’
आपको बता दें कि अक्षय कुमार 25 बार शो पर आ चुके हैं. अक्षय कुमार अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सिल्वर जुबली भी शो पर ही मनाएंगे. अक्षय की यह 26वीं बारी है, जब वह शो पर फिल्म के प्रमोशन के लिए नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshay kumar, Kapil sharma, The Kapil Sharma Show