टीवी एक्टर अली गोनी इन दिनों बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं. हालांकि प्रशंसक उन्हें डेली सोप में देखने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनके म्यूजिक वीडियो कमाल कर रहे हैं. अभिनेता अली गोनी जम्मू से ताल्लुक रखते हैं और अपने होमटाउन जाने का मौका कभी नहीं छोड़ते. अली अपने पैरेंट्स से प्यार करते हैं लेकिन सबसे बढ़कर वह अपने भतीजों के काफी करीब है. जब भी वह अपने होमटाउन का जाते हैं, तो वह नन्हे मुन्नों भांजों के साथ वाली तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं.
इस बार, जब अली गोनी ने जम्मू (Aly Goni Jammu Video) का गए, तो वह अपने भांजों से मिलने उनके घर पहुंचे. इसका एक वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपने भांजों के रिएक्शन को कैद किया है, जो उन्हें देखने के बाद बहुत खुश होते हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि अली एक गार्डन एरिया में जा रहे हैं, जहां उनके भतीजे खेल रहे थे. जैसे ही वे अली को देखते हैं, छोटे बच्चे अपने खिलौने छोड़कर उन्हें गले लगाने के लिए दौड़ पड़ते हैं.
वीडियो में देख सकते हैं बच्चे काफी खुश होते हैं और अली भी बच्चों को गोद में उठाकर इधर-उधर चलने लगते हैं. यह वीडियो आपका दिल पिघला देगा. इस ‘खूबसूरत और कीमती पल’ को हार्दिक भावना को व्यक्त करते हुए, अली ने एक लंबा नोट लिखा जिसमें उन्होंने शेयर किया कि जब भी वह जम्मू में होते हैं तो वह कभी भी इस फीलिंग्स को समझा नहीं सकते हैं. अपने छोटे भांजों से मिलना उनके लिए सबसे खूबसूरत और कीमती पलों में से एक है.
View this post on Instagram
अली गोनी (Aly Goni Instagram Photos) ने लिखा,”मैं इस एहसास को बयां नहीं कर सकता लेकिन जब भी मैं जम्मू जाता हूं तो यह सबसे खूबसूरत और कीमती पल होता है. जब मैं उनसे मिलता हूं तो मैंने सोचा कि इस बार मैं आप सभी के साथ शेयर करूंगा. मुझे यकीन है कि आपके लिए एक खूबसूरत दिन होगा, जो इस रील को देख रहे हैं. “मामू आया” चिल्लाते हुए इब्राहिम के एक्साइटमेंट को याद मत करो.” अली ने इसके साथ ही दिल वाले, आंखों में आंसू और हंसने वाले इमोजी शेयर किए हैं.
83 Box Office Prediction: रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ रचेगी ‘इतिहास’, ओपनिंग डे पर होगी इतनी कमाई
अली गोनी के फैंस और करीबी इस वीडियो को देखकर हैरान हैं. उनके दोस्त विशाल मिश्रा ने कमेंट में बेहतरीन लिखा है. दिशा परमार ने लिखा, “सो क्यूटी.” बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक ने इस पल को “बहुत प्यारा” बताया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aly Goni