अली गोनी को अब नहीं हो रहा सिद्धार्थ शुक्ला के निधन का यकीन. (फोटो साभार: alygoni/ realsidharthshukla/Instagram)
मुंबई: ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अब कभी वापस नहीं आएंगे, लेकिन ये यकीन उनके दोस्तों और घरवालों को अब भी नहीं हो रहा है. ‘बिग बॉस’ के घर में सिद्धार्थ ने सिर्फ शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) से ही नहीं बल्कि घर के अंदर-बाहर सबके साथ अच्छी बॉन्डिंग बनाई थी. इंडस्ट्री में उनके दोस्त उनकी यादों से निकल ही नहीं पा रहे हैं. इसमें से ही एक हैं एक्टर अली गोनी (Aly Goni). शुक्रवार को हुए उनके अंतिम संस्कार को अली काफी मुश्किल से अटेंड कर पाए थे. अब रह रह कर आ रहे सिद्धार्थ के फ्लैशेज से परेशान हो गए हैं.
मात्र 40 साल से एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के हार्ट अटैक से निधन की खबर सुनते ही इंडस्ट्री से जुड़े लोग सदमें मे आ गए थे. फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में शुक्रवार को मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. अली गोनी के लिए यह हार्टब्रेकिंग मोमेंट था.
मीडिया से बात करते हुए अली गोनी ने कहा कि ‘मैं अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि सिद्धार्थ चले गए. जिंदगी शुरू ही 40 पर होती है और सिद्धार्थ 40 की उम्र में ही दुनिया से चले गए. मैं स्पीचलेस हो गया हूं. मैं उनके अंतिम संस्कार पर पहुंचा था और सिद्धार्थ को लेकर आने वाली सभी यादों से डिसकनेक्ट करना चाहता हूं. मैं दुआ करता हूं कि उनकी मां, पूरी फैमिली और शहनाज को यह दुख बर्दाश्त करने की शक्ति मिले, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दैं. मैं सबके लिए दुआ कर रहा हूं’.
अली गोनी अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मीन भसीन के संग कश्मीर से लौटें ही थे कि एयरपोर्ट पर उनको ये ह्रदय विदारक खबर मिली. खबर सुनते ही अली सदमें में चले गए. अली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें फूट-फूट कर रोते दिखाई दे रहे थे. सूत्रों की माने तो जैस्मीन इस खबर से इस कदर सदमें में हैं कि उनकी हिम्मत ही नहीं हुई कि सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में पहुंचें.
इससे पहले भी अली गोनी ने ट्वीट कर शहनाज के लिए दुख जताया था. लिखा था कि ‘चेहरा जो हमेशा हंसते हुए देखा…खुश देखा..लेकिन आज जैसा देखा बस दिल टूट गया…स्टे स्ट्रॉन्ग सना’. अली को इस घटना के बाद लगने लगा है कि सबको आज में जीना चाहिए, क्योंकि कल की कोई गारंटी नहीं है.
.
Tags: Aly Goni, Jasmin Bhasin, Shehnaaz Gill, Sidharth Shukla