अमन वर्मा का लुक पूरी तरह से बदल गया है. (फोटो साभारः Instagram @amanyatanverma)
मुंबई. दूरदर्शन पर 90 के दशक में आने वाले सुपरहिट शो ‘शांति’ और ‘रिश्ते’ में काम कर अमन वर्मा ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. एक समय में वह टीवी का जाना-माना चेहरा रहे थे. उन्होंने ‘औरत’ और ‘दुश्मन’ जैसे सुपरहिट शो में भी काम किया. इतना ही नहीं उन्होंने अक्षय कुमार संग ‘संघर्ष’, ‘जानी दुश्मन’,’अंदाज’ जैसी फिल्मों में भी काम किया. अमन वर्मा 90 और 2000 के दशक में टीवी और फिल्मों पर राज किया. हर दूसरे-दिन उनके स्टारडम की खबरें अखबारों और मासाला शो में देखने को मिलती थी. वह उस दौर के सबसे महंगे टीवी एक्टर माने जाते थे.
अमन वर्मा ने ‘महाभारत कथा’ में कर्ण पुत्र वृक्षकेतु का किरदार निभाया था. उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में काम किया. लेकिन साल 2005 में एक स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद वह विवादों में घिर गए. उनपर कास्टिंग काउच का आरोप लगा. एक न्यूज चैनल ने उनके स्टिंग का वीडियो भी टीवी पर चलाया. इसके बाद अमन ने भी चैन पर ब्लैकमेल करने आरोप लगा केस दायर किया.
हालांकि अमन की पर्सनैलिटी और स्टारडम में कोई फर्क नहीं पड़ा. वह लगातार टीवी इंडस्ट्री में बने रहे. उन्होंने पिया के घर जाना है, विरासत, तीन बहूरानियां, सुजाता में काम किया. लेकिन धीरे-धीरे उन्हें लीड एक्टर से साइड रोल में देना शुरू कर दिया. इस बीच उन्होंने कई रियिलिटी टीवी शो के लिए होस्टिंग की. वह टीवी प्रेजेंटर के तौर पर काम करते दिखे.
अमन वर्मा ने साल 2015 में ‘बिग बॉस 9’ में हिस्सा लिया. लेकिन वह बहुत जल्द ही शो से बाहर हो गए. शो से बाहर आने के बाद उनके पास कई प्रोजेक्ट आए. उन्होंने ‘अम्मा’, ‘खाकी एक वचन’, ‘बहुरानी’ जैसे शो किए. साल 2018 के बाद से उन्होंने कोई काम नहीं किया. वह 4 साल तक घर पर बैठे रहे. लेकिन वह सोशल मीडिया पर अपनी-तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहे.
साल 2022 में उन्होंने शो धीरे-धीरे से में काम करना शुरू किया है. वह अभी तक इस शो में काम कर रहे हैं. इतने सालों में उनका लुक पूरा बदल गया है. उन्हें देखकर लगता नहीं है कि वह कभी टीवी के डैशिंग और सबसे महंगे एक्टर रहे होंगे. हालांकि उनका चार्म पहले जैसे बना हुआ है.
.
Tags: TV Actor
The Kerala Story पर Kamal Haasan का नया बयान, 32000 गर्ल्स को इस्लाम में बदलने के दावे पर भड़के, बैन पर कहा..
अब अमेरिका में 'द केरल स्टोरी' का डंका, लोगों में भारत से ज्यादा क्रेज, खास तैयारी कर फिल्म देखने पहुंच रहे लोग
WTC Final: 7 जून की तारीख बड़े खतरे से कम नहीं, गावस्कर ने वर्ल्ड कप में लंका लगाई, रोहित कैसे बचेंगे?