कपिल शर्मा से दूर हो चुके 'मशहूर गुलाटी' एक नामी सेलेब्रिटी हो गए हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अब उनके बारे में 'क्विज शो' में भी पूछा जाने लगा है. अब वह भी जनरल नॉलेज का हिस्सा हो चुके हैं.
एक तरफ पहले जहां केवल नेताओं, क्रांतिकारियों, हीरो हीरोइन और दूसरी हस्तियों को लेकर सवाल किए जाते थे. वहीं अब छोटे पर्दे के एक 'कॉमिक किरदार' को भी पूछा जाने लगा है. इसका पूरा श्रेय सुनील ग्रोवर को जाता है जिन्होंने उस किरदार को ऐसा निभाया कि वो सबके दिमाग में छप गया.
हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति के दूसरे एपिसोड में 'मशहूर गुलाटी' को लेकर सवाल किया गया. कंटेस्टेंट को एक ऑडियो क्लिप सुनाई गई और पूछा गया कि ये किस किरदार की आवाज है.
ऐसे प्लैटफॉर्म पर एक किरदार की चर्चा होना कोई छोटी बात नहीं है क्योंकि आज टीवी पर ऐसे कॉमेडी शोज की भरमार है. ऐसे में अगर एक किरदार के बारे में 'पैसों वाला सवाल' किया जाए तो यह अपने आप में बड़ी बात है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 30, 2017, 10:16 IST