सवाल का जवाब आज रात 9 बजे तक देना होगा.
मुंबई. क्या आप पल भर में बड़ी रकम जीतना चाहते हैं, अगर हां तो ये खबर आपके लिए है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने फैंस के लिए उनका पसंदीदा शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati Season 12) का नया सीजन लेकर आ रहे हैं. सोनी टीवी (Sony TV) पर आने वाले इस शो के लिए रजिस्ट्रेशन (KBC Registration) शुरू हो गए हैं. इस प्रक्रिया में दर्शकों से रोज एक सवाल पूछा जा रहा है, जिसका सही जवाब देकर वो केबीसी (KBC 12) के मंच पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठ सकते हैं. हाल ही में शो के रजिस्ट्रेशन के लिए 11वां सवाल पूछा गया है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati Season 12)’ का 12वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. केबीसी के हर सीजन की तरह इस सीजन में भी लोगों को जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. आप भी अगर अपने ज्ञान के जरिए हॉट सीट पर बैठकर करोड़पति बनना चाहते हैं और अभी तक आपने केबीसी 12 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो अभी भी आपके पास मौका है. इस 11वें सवाल का जवाब दीजिए और आप पहुंच सकते हैं.
शो के रजिस्ट्रेशन के लिए अब तक 10 सवाल पूछे जा चुके हैं. अब इसका 11वां सवाल भी सामने आ चुका है. 11वां सवाल बेहद आसान है जो कि हाल ही दूरदर्शन पर फिर से शुरू हुए टीवी सीरियल ‘महाभारत’ से जुड़ा है. बिग बी ने पूछा-
मुकेश खन्ना ने बी आर चोपड़ा के टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’ में कौन सा किरदार निभाया था? इसके जवाब के लिए उन्होंने चार अॉपशन भी दिए- A. अर्जुन, B. भगवान कृष्ण, C. भीष्म और D. भीम.
Dreams do come true. #KBC12 registrations give you an opportunity to do that. You can answer the eleventh question till 20th May, 9 PM. To register, download the Sony LIV app or send in your answer via SMS. Watch the video for details. @SrBachchan @SonyLIV pic.twitter.com/yL6PbcVDXA
— sonytv (@SonyTV) May 19, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh bachchan, Kaun banega crorepati, KBC, KBC 2020, Social media