सवाल का जवाब आज रात 9 बजे तक देना होगा.
मुंबई. टीवी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) एक ऐसा शो है, जिसके एक सीजन के खत्म होते ही लोग दूसरे सीजन का इंतजार करते हैं. कई लोगों के सपनों को पूरा कर चुका ये शो एक बार फिर से सोनी टीवी (Sony TV) पर दस्तक देने जा रहा है. लॉकडाउन (Lockdown) के दिनों में भले ही टीवी और फिल्मों की शूटिंग नहीं हो रही हैं लेकिन केबीसी 12 (KBC 12) के रजिस्ट्रेशन का दौर जारी है. 9 मई से रजिस्ट्रेशन के लिए महानायक अमिताभ बच्चन सवाल पूछ रहे हैं. 13 सवालों के बाद हाल ही में बिग बी ने 14वां और आखिरी सवाल अपने दर्शकों से पूछा है.
महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का फेमस शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन (Kaun Banega Crorepati Season 12) को लेकर दर्शकों में एक बार फिर से क्रेज देखने को मिल रहा है. ज्ञान के जरिए अगर आप भी कुछ घंटे में लखपति या करोड़पति बनना चाहते हैं तो ये आपके पास आखिरी मौका है. इस आखिरी सवाल का सही जवाब देकर आप भी हॉट सीट पर बैठ सकते हैैं. हाल ही में केबीसी रजिस्ट्रेशन (KBC Registration) के लिए 14वां सवाल पूछा है, इस सवाल का जवाब 24 घंटे के अंदर आपको देना होगा.
ये 14वां और आखिरी सवाल-
एक गाने के मुताबिक, इसमें से कौन सी हीरोइन देसी गर्ल' है, जो उसी गाने में अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम के साथ नजर आयी हैं?
चार अॉपशन देते हुए उन्होंने कहा- A. कटरीना कैफ, समानता, B.अनुष्का शर्मा, C. करीना कपूर और D. प्रियंका चोपड़ा
This is your last chance to register for #KBC12. Here is the 14th question which is open for you to answer till 23rd May, 9 PM. To register, download the Sony LIV app or send in your answer via SMS. Watch the video for the details. @SrBachchan @SonyLIV pic.twitter.com/PBrvt1JXdS
— sonytv (@SonyTV) May 22, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh bachchan, Kaun banega crorepati, KBC, KBC 2020, Sony TV, Television