'कौन बनेगा करोड़पति' में अमिताभ बच्चन ने बीटीएस पर किया सवाल.
मुम्बई. कोरियन पॉप बैंड बीटीएस (K-pop band BTS) ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati) के लेटेस्ट एपिसोड में चर्चित रहा. इससे पहले कि आप सोचें कि यह बैंड केबीसी में कब आया? तो आपको बता दें कि बीटीएस शो में एक सवाल का हिस्सा था. जैसे ही बीटीएस से जुड़ा सवाल शो में पूछा गया तो इस के-पॉप बैंड की चर्चा शुरू हो गई. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी बीटीएस से प्रभावित दिखे और उन्होंने इस बैंड से जुड़ी जानकारी हासिल की.
‘कौन बनेगा करोड़पति’ में सभी तरह के सवालों को शामिल किया जाता है. चूंकि साउथ कोरियन बैंड (South Korean pop band) बीटीएस इन दिनों म्यूजिक की दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चित है इसलिए इससे जुड़ा सवाल हाल ही शो में पूछा गया. शो में आई एक डेंटिस्ट प्रतिभागी से अमिताभ ने 5 हजार का जो सवाल पूछा वह बीटीएस से जुड़ा था. बीटीएस एशिया के किस हिस्से से संबंध रखता है, इस पर सवाल पूछा गया था. प्रतिभागी ने बिना देर किए तुरंत जवाब दिया ‘साउथ कोरिया’.
A QUESTION RELATED TO BTS ASKED ON ONE OF THE MOST VIEWED INDIAN SHOWS “KBC” LIKE PEOPLE FROM EVERY AGE GROUP WATCH THIS OMG. BTS IN INDIAN TEXTBOOKS SUPER SOON TO AKJAKSKS pic.twitter.com/tFKC7GrFj2
— zoe⁷ SCAREVA (@barbiejungkoo) October 12, 2022
अमिताभ को बताया क्या है के-पॉप
प्रतिभागी ने जब बिना देर किए बीटीएस से जुड़े सवाल का जवाब दिया तो अमिताभ अचम्भित रह गए. अमिताभ ने प्रतिभागी से बीटीएस के बारे में और जानकारी मांगी. उन्होंने पूछा कि के-पॉप में ‘के’ क्या है? तब प्रतिभागी ने बताया कि ‘के’ यानी ‘कोरिया’. इस पर अमिताभ का कहना था कि उन्हें बीटीएस के बारे में काफी अहम जानकारी मिली है. प्रतिभागी ने बताया कि उन्हें कोरियन म्यूजिक पसंद है और वे अक्सर बीटीएस को सुनती हैं.
बता दें कि हाल ही अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड के नॉमिनेशन का अनाउंसमेंट हुआ है. इसमें बीटीएस 2 कैटेगरी में अवॉर्ड के लिए दावेदारी प्रस्तुत कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh Bachachan, Kaun banega crorepati