नई दिल्ली. मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 21 वर्षों से जारी अपने लोकप्रिय गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)’ के नए सीजन की शुरुआत की और इस दौरान व इससे जुड़ी यादों में खो गये. बच्चन ने निरंतर प्यार एवं सहयोग के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया. अमिताभ बच्चन ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर केबीसी के सेट से तस्वीरें डालीं.
मंगलवार को शो के 13वें सीजन के लिए शूटिंग शुरू करने वाले मेगास्टार ने लिखा, ‘2000 से उस कुर्सी की तरफ नजर दौड़ता हूं… 21 साल हो गए… इस दौरान जो भी साथ आए, उन सभी के प्रति आभार.’ अमिताभ के शेयर करते ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं.
बता दें, अमिताभ बच्चन 2000 में इस शो की शुरुआत के साथ से ही इसकी मेजबानी करते आए हैं. बस 2007 ही अपवाद था, जब इसकी मेजबानी सुपरस्टार शाहरुख ने की थी. सोनी टीवी ने मंगलवार देर शाम घोषणा की कि यह शो 23 अगस्त से प्रसारित होगा.
अमिताभ बच्चन की कई फिल्में भी आने वाली हैं इनमें ‘ चेहरे’, नागराज मंजुले की ‘झुंड’ और करण जौहर के सहयोग से बनी बनी ‘ब्रह्मास्त्र’ और अजय देवगन के निर्देशन वाली ‘मेडे’ हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amitabh bachchan, KBC