होम /न्यूज /मनोरंजन /अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में 'खालीपन' का किया जिक्र, KBC 14 को लेकर हुए भावुक, क्या Off Air हो रहा है शो?

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में 'खालीपन' का किया जिक्र, KBC 14 को लेकर हुए भावुक, क्या Off Air हो रहा है शो?

अमिताभ बच्चन सालों से केबीसी होस्ट कर रहे हैं. (फोटो साभारः अमिताभ बच्चन ब्लॉग)

अमिताभ बच्चन सालों से केबीसी होस्ट कर रहे हैं. (फोटो साभारः अमिताभ बच्चन ब्लॉग)

KBC 14 Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Blog) ने कौन बनेगा करोड़पति 14 को लेकर एक ब्लॉग लिखा है, जिसमें ...अधिक पढ़ें

मुंबईः कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati), टीवी इंडस्ट्री का सबसे बड़ा क्विज रियेलिटी शो है. इस शो ने अब तक कई लोगों की किस्मत खोली है. इस बीच कौन बनेगा करोड़पति 14 (KBC 14) के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, बहुत जल्दी केबीसी का यह सीजन ऑफएयर होने जा रहा है और ऐसा हम नहीं बल्कि खुद शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कह रहे हैं. केबीसी 14 फिनाले की ओर है, ऐसे में बिग बी भी काफी इमोशनल हो गए हैं. उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए फैंस संग अपने दिल की बात साझा की है.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में खुलासा किया है कि जल्दी ही केबीसी के इस सीजन की शूटिंग खत्म होने जा रही है. ऐसे में बिग बी भी काफी भावुक लगे. उन्होंने जो ब्लॉग शेयर किया है, उससे जाहिर होता है कि अभिनेता शो के ऑफएयर होने को लेकर काफी इमोशनल हैं और वह नहीं चाहते कि ऐसा हो. उन्होंने अपने पोस्ट में केबीसी, शो से जुड़े क्रू मेंबर्स और शो में शामिल हुए कंटेस्टेंट्स को लेकर यह पोस्ट लिखा है.

अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन लिखते हैं- ‘केबीसी के दिन खत्म हो रहे हैं और ये एसोसिएशन वापसी की भावना लाता है. शो के क्रू मेंबर्स और कलाकारों को जल्द ही अपने रूटीन में खालीपन का एहसास होने लगेगा. अलविदा कहने की भावना अभी से महसूस हो रही है. लेकिन, उम्मीद है कि हम सब फिर से एक साथ होंगे, वो भी बहुत जल्द ही.’

" isDesktop="true" id="5043939" >

अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग में आगे लिखते हैं- ‘केबीसी के मंच में कई बड़ी हस्तियों और व्यक्तित्व के लोगों ने हिस्सा लिया. जिन्होंने बड़े पैमाने पर समाज और देश के लिए योगदान दिए. उनसे बात करने और उनसे बहुत कुछ सीखने, उनके विचारों को समझने का मौका मिला, जो सम्मान की बात है. ये सबके लिए एक सीख है.’ इसके साथ ही बिग बी यह भी लिखते हैं कि शो को अलविदा कहना उनके लिए काफी अजीब है.

Tags: Amitabh bachchan, Entertainment, KBC

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें