होम /न्यूज /मनोरंजन /अनूप जलोटा को 'ये' कहकर पुकारती हैं जसलीन, भजन सम्राट ने घुटनों पर आकर कहा I Love You

अनूप जलोटा को 'ये' कहकर पुकारती हैं जसलीन, भजन सम्राट ने घुटनों पर आकर कहा I Love You

ये तस्वीर कलर्स के ट्विटर अकाउंट से ली गई है.

ये तस्वीर कलर्स के ट्विटर अकाउंट से ली गई है.

सभी घरवाले उन्हें पूरे सम्मान से एक्टिविटी एरिया तक लेकर गए. वहां अंदर जाते ही अनूप जी ने कहा कि लग रहा है मानो हम स्वर ...अधिक पढ़ें

    बिग बॉस सरप्राइज देने के मामले में कभी पीछे नहीं हटते. पहले जहां अचानक श्रीसंत, नेहा और रोमिल को जेल भेजकर सभी को चौंका दिया. वहीं दिन का दूसरा सरप्राइज था अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के लिए. ये सरप्राइज था वो स्पेशल डेट जो बिग बॉस ने खासतौर पर घर के इन लवबर्ड्स के लिए प्लान की थी.

    इस टास्क के तहत घर के लड़कों को अनूप जलोटा को तैयार करने की जिम्मेदारी मिली. वहीं घर की लड़कियों से कहा गया कि वह जसलीन को तैयार होने में मदद करें. सभी अपने काम में जुट गए और जब बाहर निकले तो जसलीन इंडियन अवतार में दिखीं तो वहीं अनूप जलोटा ब्लेजर पहनकर फॉर्मल लुक में दिखे.




    सभी घरवाले उन्हें पूरे सम्मान से एक्टिविटी एरिया तक लेकर गए. वहां अंदर जाते ही अनूप जी ने कहा कि लग रहा है मानो हम स्वर्ग में हैं. इस डेट के माहौल में हारमोनियम देख जसलीन काफी एक्साइटेड थीं. ऐसे में अनूप ने डेट का माहौल एक गाने से सेट किया. अनूप ने जसलीन को इंप्रेस करने के लिए 'चौदहवीं का चांद' गाना गाया. अनूप जलोटा का सुनते ही जसलीन प्यार से भर गईं और उन्हें प्यार से गले लगा लिया.



    इसके बाद दोनों डिनर के लिए बैठे. यहां बातों-बातों में खुलासा हुआ कि जसलीन अनूप जी को प्यार से प्यारे पुकारती हैं. इन बातों और खाने-पीने के बाद दोनों ने रोमांटिक डांस किया. अनूप जी ने घुटनों पर आकर जसलीन को फूल दिया और आई लव यू कहा. इसी के साथ एपिसोड खत्म हो गया.

    यह भी पढ़ें:

    अनूप जलोटा की इज्जत को लेकर जज्बाती हुईं जसलीन

    Tags: Anup jalota, Anup Jalota and Jasleen Matharu, Bigg boss, Bigg boss 12, Deepak Thakur and Urvashi Vani, Salman khan, Surbhi Rana

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें