Anupama Next Episode: आध्या की हाय! ताश के पत्ते की तरह बिखरी अनुपमा की जिंदगी, वनराज या अनुज कौन देगा साथ?
Written by:
Last Updated:
Anupama Precap Episode: रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा और गौरव खन्ना का पॉपुलर शो 'अनुपमा' एक बार फिर से रोमांचकारी मोड़ लेने वाला है. इस बार की कहानी आर और पार की है. देखना है अनुपमा अमेरिका में ही रहने का फैसला करेगी या फिर इंडिया वापिस लौट आएगी. वनराज अपने मकदस में कामयाब होता दिख रहा है, जबकि अनुज कपाड़िया के दिल में एक बार फिर से फीलिंग साफ देखी जा रही हैं.
'अनुपमा' का आने वाला एपिसोड एक भंयकर मोड़ लेने वाला है.नई दिल्ली. स्टार प्लस का फेमस शो ‘अनुपमा’ का आने वाला एपिसोड एक भंयकर मोड़ लेने वाला है. अनुपमा की सफलता को उसकी बेटी आध्या की बद्दुआ लग चुकी है. बना-बनाया अनुपमा का रूतबा और सम्मान ताश के पत्ते की तरह धरासाई होता हुआ दिख रहा है. आने वाले एपिसोड में इसकी झलक देखी गई. जिसमें हंसी-मुस्कुराती अनुपमा एक बार फिर से आंसुओं के सागर में डूब जाएगी.
अबतक आपने देखा, अनुपमा आध्या के लिए अपने घर को बेहद प्यार से सजाया है. हालांकि उसे जैसे ही पता चलता है कि ये सब अनुपमा ने किया तो वह गुस्से में आकर सब कुछ बर्बाद कर देती है. वह कहती है कि अनुपमा ने उसका सबसे खास दिन बर्बाद कर दिया है. इसके बाद वह अनुपमा के सबसे खास दिन को इसी तरह बर्बाद होने की बद्दुआ दे बैठती है. अब आध्या की यही हाय अनुपमा के करियर पर कलंक बनकर टूटने वाली है.
हाथ से निकली अनुपमा की कामयाबी?
सीरियलगॉसिप.कॉम की रिपोर्ट की मानें तो, अनुपमा वास्तव में सफलता को संभाल नहीं आएगी और एक बार फिर से सब कुछ खो देगी. जैसा कि आप जानते हैं कि अनुपमा को सफलता मिली है तो उसे अपने जीवन में असफलता का सामना करना पड़ा है. पहले वनराज के कारण अनुपमा सफलता हासिल नहीं कर पाई, फिर छोटी अनु, मैया और फिर अनुज के कारण अनुपमा को हमेशा अपना करियर पीछे छोड़ना पड़ता है.
सीरियलगॉसिप.कॉम की रिपोर्ट की मानें तो, अनुपमा वास्तव में सफलता को संभाल नहीं आएगी और एक बार फिर से सब कुछ खो देगी. जैसा कि आप जानते हैं कि अनुपमा को सफलता मिली है तो उसे अपने जीवन में असफलता का सामना करना पड़ा है. पहले वनराज के कारण अनुपमा सफलता हासिल नहीं कर पाई, फिर छोटी अनु, मैया और फिर अनुज के कारण अनुपमा को हमेशा अपना करियर पीछे छोड़ना पड़ता है.
आने वाले एपिसोड में भी एक बार फिर से यही कहनी देखने वाली है क्योंकि इस बार भी अनुपमा बेटे तोषु, आध्या और कई अन्य समस्याओं में उलझ जाती है, जहां एक बार फिर अनुपमा गिरने वाली है. जिसकी वनराज भविष्यवाणी कर चुका है.अनुपमा कभी भी सफलता नहीं संभाल सकती और उसकी बातें सच हो जाती हैं.
क्या साथ देगा अनुज?
आने वाले शो में देखेंगे कि अनुपमा का होटल बंद हो जाता है. उसे इंटरनेशनल टीवी पर काफी बदनाम किया जाता है. तोषू से हुई गलती को अनुपमा को भुगतना पड़ता है. इसका सीधा असर अनुपमा के करियर पर पड़ता है. हालांकि अनुपमा एक बार फिर से उठने के कोशिश करेगी और इंडिया लौटने की चाहत में उसे एक उमींद है लेकिन दूसरी तरफ वनराज अपने जीवन में सारी सफलता हासिल करने की वजह से अनुपमा को डूबते हुए देखना पसंद करेगा और उसे वहीं रहने और वापस नहीं आने की धमकी देता है.
अब देखना है कि अनुपमा के इस मुसीबत में अनुज क्या करता है. वह अनुपमा का साथ देगा या फिर उसे अकेला छोड़ देगा. देखना ये भी दिलचस्प होगा कि सभी दरवाजे बंद होने के बाद अनुपमा के लिए फिर क्या करेगी?
About the Author
Radha Sharma
पत्रकारिता की दुनिया में सात साल से सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया में दैनिक जागरण, जनसंदेश टाइम्स और राष्ट्रीय उजाला जैसे विभिन्न संस्थानों में अलग-अलग बीट लाइफस्टाइल, एजुकेशन और मनोरंजन पर अपनी सेवा दे चुकी हैं. प...और पढ़ें
पत्रकारिता की दुनिया में सात साल से सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया में दैनिक जागरण, जनसंदेश टाइम्स और राष्ट्रीय उजाला जैसे विभिन्न संस्थानों में अलग-अलग बीट लाइफस्टाइल, एजुकेशन और मनोरंजन पर अपनी सेवा दे चुकी हैं. प... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें