होम /न्यूज /मनोरंजन /मर्सिडीज खरीदने के बाद रुपाली गांगुली ने शर्मीले पति संग ली सेल्फी; बताया बड़ा टास्क, क्यों खुश है 'अनुपमा'?

मर्सिडीज खरीदने के बाद रुपाली गांगुली ने शर्मीले पति संग ली सेल्फी; बताया बड़ा टास्क, क्यों खुश है 'अनुपमा'?

'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने मर्सिडीज खरीदी है. (pc:instagram@rupaliganguly)

'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने मर्सिडीज खरीदी है. (pc:instagram@rupaliganguly)

Rupali Ganguly New Car: 'अनुपमा' (Anupamaa) फेम रुपाली गांगुली ने हाल ही खुद को मर्सिडीज कार (Mercedes Car) गिफ्ट की है ...अधिक पढ़ें

मुंबई. टीवी जगत में बीते साल शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) को दर्शकों ने बेहद प्यार दिया था. अब भी शो से जुड़ी हर अपटेड को लेकर लोगों के बीच क्रेज रहता है. शो की लीड एक्ट्रेस लीड एक्ट्रेस ‘अनुपमा’ यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) पर्दे पर तो लोगों को आकर्षित करती ही हैं, उनकी निजी जिंदगी भी लोगों के बीच चर्चा का विषय रहती है. रुपाली ने हाल ही मर्सिडीज कार (Mercedes Car) खरीदी है, जिसे लेकर वे बेहद खुश हैं. वहीं, उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर पति अश्विन वर्मा (Ashwin K Verma) के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उसे टास्क बताया है.

‘अनुपमा’ में रुपाली की एक्टिंग के सभी कायल हैं. रुपाली के डायलॉग सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं. रुपाली के कॅरियर में टीवी शो ‘अनुपमा’ मील का पत्थर साबित हुआ है. प्यार के साथ ही रुपाली की कमाई भी इस शो के बाद से बढ़ गई है. ऐसे में रुपाली खुद को मर्सिडीज कार तोहफे में दी है.

View this post on Instagram

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

अश्विन और राजन को कहा शुक्रिया
मर्सिडीज कार खरीदने के बाद खुश रुपाली ने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे अपने परिवार संग कार की खुशी को सेलिब्रेट कर रही हैं. पति और बेटे के साथ मिलकर वे केक काटती नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में पति अश्विन को थैंक यू कहा है क्योंकि उनके कारण ही रुपाली ने सपने देखना शुरू किया. इसके अलावा रुपाली ने राजन साही को भी धन्यवाद कहा है. उनके अनुसार, राजन के कारण उनके सपने सच हुए हैं.

Anupamaa actress rupali ganguly, Anupamaa, rupali ganguly, rupali ganguly buys mercedes, rupali ganguly new video, rupali ganguly new post, rupali ganguly husband, anupamaa update, tv news

(pc:instagram@rupaliganguly)

पति के साथ फोटो लेना मुश्किल
मर्सिडीज खरीदने के बाद रुपाली ने अपना नया फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसमें वे सेल्फी लेती दिख रही हैं और पीछे पति अश्विन शर्माते नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन ​दिया, ‘इनके साथ फोटो लेना एक बड़ा टास्क है, शाय पर्सन.’

Tags: Rupali Ganguly

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें