टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल अपूर्व अग्निहोत्री (Apurva Agnihotri) और शिल्पा सकलानी (Shilpa Saklani) शादी के 18 साल बाद पेरेंट्स बने हैं. हाल ही में शिल्पा ने एक बेबी गर्ल ने जन्म दिया है. इस बात की जानकारी अपूर्व ने अपने बर्थडे के दिन सोशल मीडिया पर बेटी की वीडियो शेयर कर फैंस को दी है. बेटी के जन्म से कपल काफी खुश हैं. (Photo: @apurvaagnihotri02 Instagram)
टीवी के लविंग कपल्स में से एक देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) ने साल 2021 में शादी की और अपनी शादी के 10 साल बाद एक बेटी के रूप में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. मजेदार बात ये है कि कपल को साल 2022 में एक नहीं बल्कि दो बच्चों के पैरेंट्स बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. (Photo: @debinabon Instagram)
‘बड़े अच्छे लगते हैं’ (Bade Achhe Lagte Hain) फेम नकुल मेहता ( Nakuul Mehta) और जानकी (Jankee) ने 2012 में शादी की थी. और कपल ने 9 साल बाद साल 2021 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. कपल अपने पहले बच्चे के रूप में बेटे सुफी का स्वागत कर काफी खुश है. उनका बेटा अब साल के होने वाला है. (Photo: @nakuulmehta Instagram)
शरद केलकर (Sharad Kelkar) और कीर्ति गायकवाड़ केलकर (Keerti Gaekwad Kelkar) ने डेटिंग शुरू करने के तुरंत बाद शादी कर ली लेकिन उन्होंने अपने पहले बच्चे का इंतजार करना पड़ा था. जून 2005 में शादी के बंधन में बंधने वाले इस कपल ने अपनी शादी के 9 साल बाद फरवरी 2014 में अपनी पहली बेटी केशा का स्वागत किया. (Photo: @keertikelkarInstagram)
करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) और टीजे सिद्धू (Teejay Sidhu) की शादी 2006 में हुई थी. कपल की शादी 10 साल बाद उन्हें जुड़वा बेटियों का पैरेंट्स बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. कपल की बेटियों का जन्म 19 अक्टूबर 2016 को हुआ था. हालांकि कपल ने दिसंबर, 2020 में अपने तीसरी बच्ची जिया का स्वागत किया था. (Photo: @bombaysunshine Instagram)
अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani) रोहित रेड्डी ( Rohit Reddy) 2021 में बेबी बॉय आरव के माता-पिता बने थे. कपल का ये पहला बच्चा है. बता दें कि कपल की शादी 2013 में हुई थी और शादी के करीब 7 साल बाद पैंरेट्स बने थे.(Photo: @anitahassanandani Instagram)
टीवी इंडस्ट्री के फेवरेट कपल्स माही विज (Mahhi Vij) और जय भानूशाली (Jay Bhanushali) का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. कपल को उनकी शादी के 8 बाद माता-पिता बनने का सुख मिला. बता दें कि इनकी शादी 2011 में हुई थी, जबकि उन्होंने अपनी बेटी का स्वागत साल 2019 में किया था. (Photo: @mahhivij Instagram)
मोहित मलिक (Mohit Malik) और अदिति मलिक ( Addite Shirwaikar Malik ) ने अपनी शादी के काफी सालों बाद पैरेंट्स बने थे. कपल की शादी 1 दिसंबर 2010 को हुई थी. और उन्होंने साल 2021 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. कपल शादी के 10 साल बाद एक बेटे का माता-पिता का सौभाग्य मिला. (Photo: @mohitmalik1 Instagram)
‘कसम तेरे प्यार की’ (Kasam Tere Pyaar K) फेम कृतिका सेंगर (Kratika Sengar ) और निकितिन धीर (Nikitin Dheer) ने काफी समय बाद पैरेंट्स बने थे. कपल की शादी 2014 में हुई थी और 7 साल बाद 2021 में दोनों ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. (Photo: @itsmekratika Instagram)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|