अर्चना पूरन सिंह 2019 से द कपिल शर्मा शो का हिस्सा हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @archanapuransingh)
मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री और ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) की जज अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) अपनी जबरदस्त हंसी के लिए पूरे देश में फेमस हैं. कपिल शर्मा का पूरा शो अर्चना के ठहाकों से गूंजता रहता है. अभिनेत्री ने कई कॉमेडी रियेलिटी शो को जज करने के बाद, 2019 में द कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह जज की कुर्सी संभाली थी. ऐसे में कई बार सोशल मीडिया पर मीम वायरल होते रहते हैं, जिनमें कहा जाता है कि नवजोत सिंह सिद्धू से अभिनेत्री की कुर्सी को खतरा है. लेकिन, अब अर्चना पूरन सिंह ने खुद बताया है कि उनकी कुर्सी को सिद्धू से नहीं, बल्कि किसी ओर से खतरा है. तो वो कौन है, आईये आपको बताते हैं.
हाल ही के एक एपिसोड में, अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि उनकी कुर्सी को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस से खतरा है. उन्होंने कहा कि केवल बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ही शो में उनकी जगह ले सकती हैं क्योंकि वह बिना थके, बिना रुके घंटों हंस सकती हैं. दरअसल, काजोल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सलाम वैंकी’ के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंची थीं.
एपिसोड में, शो के होस्ट कपिल ने ‘सलाम वैंकी’ की स्टार कास्ट- काजोल देवगन, रेवती और विशाल जेठवा पहुंचे थे. कपिल ने काजोल की तारीफ करते हुए कहा कि जब भी वह शो में आती हैं तो उनके लिए उनकी तरफ न देखना बहुत मुश्किल होता है. सेट पर पहुंचे मेहमानों के एंटरटेनमेंट के लिए जयविजय सचान और राजीव ठाकुर ने काजोल की सबसे फेमस फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का एक सीन रिक्रिएट किया.
View this post on Instagram
जब जयविजय सचान, शाहरुख खान और अजय देवगन की मिमिक्री करते हुए ‘कुछ कुछ होता है’ का डायलॉग बोलते हैं तो काजोल अपनी हंसी नहीं रोक पातीं और दिल खोलकर हंसने लगती हैं. काजोल कहती हैं कि जब भी वह इस शो में होती हैं, बहुत खुश होती हैं. काजोल ने कहा- ‘मैं यहां इतने जोरों से हंसती हूं कि मेरे गाल दुखने लगते हैं. फिर मैं सोचती हूं कि कैसे बिना रुके 3 घंटे हंस सकती हूं.’ काजोल की बात सुनकर अर्चना कहती हैं- ‘अगर कोई भी मेरी कुर्सी छीन सकता है तो वह कोई और नहीं काजोल हैं.’
वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘सलाम वैंकी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म में विशाल जेठवा और अहाना कुमरा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म में काजोल एक ऐसी मां के किरदार में हैं, जो अपने बीमार बेटे वैंकी की देखभाल में जुटी रहती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment, Kajol, The Kapil Sharma Show