Bigg Boss 14 की पार्टी में अर्शी खान को देख बोले थे सलमान खान- 'ये क्या पहन आई हो'

बिग बॉस 14 फिनाले में अर्शी खान इस अंदाज में पहुंची थीं. फोटो साभार-@arshikofficial/Instagram
अर्शी खान (Arshi Khan) को देख लोगों को हॉलीवुड सुपरस्टार लेडी गागा याद आ गईं. इस ड्रेस में उन्हें देख हर कोई दंग था, पार्टी में सलमान खान (Salman Khan) ने भी अर्शी का अवतार देख प्रतिक्रिया जाहिर की थी.
- News18Hindi
- Last Updated: February 26, 2021, 11:08 PM IST
मुंबई. बिग बॉस का सीजन 14 (Bigg Boss 14) खत्म हो गया है, लेकिन इसके चर्चे अभी थमे नहीं हैं. बिग बॉस का सीजन 14 रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) भले विजेता बन कर ट्रॉफी अपने नाम कर गईं हों, लेकिन घर के कई कंटेस्टेंट्स ऐसे भी हैं, जिनको उनके फैंस विनर मान रहे हैं. बिग बॉस सीजन 14 का फिनाले में पहुंची अर्शी खान (Arshi Khan) की ड्रेस के चर्चे खूब हो रहे हैं. उनको देख लोगों को हॉलीवुड सुपरस्टार लेडी गागा याद आ गईं. इस ड्रेस में उन्हें देख हर कोई दंग था, पार्टी में सलमान खान ने भी अर्शी का अवतार देख प्रतिक्रिया जाहिर की थी.
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के फिनाले में पहनी गई उनकी ड्रेस के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स ने आरोप लगाया कि अर्शी खान ने बिग बॉस के फिनाले एपिसोड में जो ड्रेस पहनी उसे उन्होंने हॉलीवुड सुपरस्टार लेडी गागा से कॉपी किया है. लेडी गागा ने MTV Video Music Awards 2020 में ऐसी ही ड्रेस पहनी थी, हालांकि उनकी ड्रेस सिल्वर कलर में थी.अर्शी खान ने हाल ही में इस बारे में हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने ड्रेस देख सलमान खान का रिएक्शन भी बताया.

अर्शी खान ने इस बातचीत में कहा- वो ड्रेस ही ऐसा था. फिनाले के बाद जब पार्टी में पहुंचे तो सलमान साहब भी कह रहे थे, अर्शी, ये क्या पहन के आई है? उन्होंने आगे कहा कि डिजाइनर ने आउटफिट भेजा तो उन्होंने फिनाले की पार्टी में इसे पहनने का फैसला किया. अर्शी ने आगे कहा कि सलमान साहब ने देखा तो उन्होंने कहा- 'तू बिग बॉस का सोफा पहनकर आई है.'
बिग बॉस में अपनी इस जर्नी की बात करते हुए अर्शी ने कहा कि उनकी मम्मी शो में मुझे मिले स्क्रीन स्पेस से काफी खुश हैं. इस दौरान उनसे विकास गुप्ता और उसके परिवार के बारे में भी सवाल किए, जिस पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा , 'क्यों बेवजह की तफ़सीलें पेश करें, कि ऐसा क्यों या वैसा क्यों? फायदा क्या है इन सब चीजों का'.
अर्शी ने कहा कि वह अब इवेंट्स के बजाय एक्टिंग प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देंगी. 'बिग बॉस 11' के बाद, मैंने एक्टिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अब मैं एक्टिंग पर ध्यान केंद्रित करूंगी, चाहे वह टीवी शो हो, फिल्में हों. मैं दो या तीन बड़ी परियोजनाओं पर काम करूंगी.
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के फिनाले में पहनी गई उनकी ड्रेस के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स ने आरोप लगाया कि अर्शी खान ने बिग बॉस के फिनाले एपिसोड में जो ड्रेस पहनी उसे उन्होंने हॉलीवुड सुपरस्टार लेडी गागा से कॉपी किया है. लेडी गागा ने MTV Video Music Awards 2020 में ऐसी ही ड्रेस पहनी थी, हालांकि उनकी ड्रेस सिल्वर कलर में थी.अर्शी खान ने हाल ही में इस बारे में हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने ड्रेस देख सलमान खान का रिएक्शन भी बताया.

बिग बॉस में अपनी इस जर्नी की बात करते हुए अर्शी ने कहा कि उनकी मम्मी शो में मुझे मिले स्क्रीन स्पेस से काफी खुश हैं. इस दौरान उनसे विकास गुप्ता और उसके परिवार के बारे में भी सवाल किए, जिस पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा , 'क्यों बेवजह की तफ़सीलें पेश करें, कि ऐसा क्यों या वैसा क्यों? फायदा क्या है इन सब चीजों का'.
अर्शी ने कहा कि वह अब इवेंट्स के बजाय एक्टिंग प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देंगी. 'बिग बॉस 11' के बाद, मैंने एक्टिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अब मैं एक्टिंग पर ध्यान केंद्रित करूंगी, चाहे वह टीवी शो हो, फिल्में हों. मैं दो या तीन बड़ी परियोजनाओं पर काम करूंगी.