होम /न्यूज /मनोरंजन /अब 'तारक मेहता... यूनिवर्स' का होगा निर्माण, बनेगी फिल्म और गेम्स, असित कुमार मोदी ने रिवील की पूरी प्लानिंग

अब 'तारक मेहता... यूनिवर्स' का होगा निर्माण, बनेगी फिल्म और गेम्स, असित कुमार मोदी ने रिवील की पूरी प्लानिंग

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर आधारित फिल्म और  गेम बन रही है. 
(फाइल फोटो)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर आधारित फिल्म और गेम बन रही है. (फाइल फोटो)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 15 साल पूरे होने पर शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने ऐलान किया है कि वह शो पर आधारित ...अधिक पढ़ें

मुंबई. टीवी का पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah) लगभग 15 सालों से सफलतापूर्वक चल रहा है. शो की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. मेकर्स ने पिछले साल अपने शो के आधार पर एक कार्टून सीरीज भी लॉन्च की थी. इस महीने की शुरुआत में, उन्होंने बच्चों के लिए TMKOC राइम्स भी लॉन्च किया और अब शो के निर्माता असित कुमार मोदी भी अपने शो-आधारित गेम ‘रन जेठा रन’ के साथ गेमिंग सेक्शन पर राज कर रहे हैं. इन सबके बारे में बात करते हुए News18 Showsha से एक्सक्लूसिव बातचीत में असित मोदी ने खुलासा किया कि बड़ा मकसद ‘तारक मेहता.. यूनिवर्स’ बनाना है.

असित कुमार मोदी (Asit Kumar Modi) ने कहा,”लोग ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से प्यार करते हैं. 15 साल हो गए हैं और लोग अभी भी इसे देख रहे हैं. कोई भी शो न केवल टीवी पर बल्कि ओटीटी, यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म पर भी देख सकता है. इसलिए मुझे लगा कि मुझे शो के किरदारों के साथ कुछ करना चाहिए.”

दिशा वकानी कर चुकी हैं बी ग्रेड फिल्मों में काम, ‘कमसिन’ में दिए थे इंटिमेट सींस, फिर ‘दयाबेन’ बन जीता दिल

असित कुमार मोदी ने कहा, “आज जेठालाल (Jethalal), बबीता, दयाबेन, सोढ़ी और शो के अन्य किरदार घरेलू नाम बन गए हैं. वे सबके परिवार के सदस्य जैसे हैं. हमें 15 साल से दर्शकों का प्यार मिल रहा है और इसलिए, मैंने एक यूनिवर्स बनाने के बारे में सोचा है.” ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ यूनिवर्स बनाने के विचार पर विस्तार से बताते हुए, असित ने खुलासा किया कि इसका उद्देश्य लगभग सभी एज ग्रुप के लिए कुछ न कुछ होना है.

असित कुमार मोदी हर उम्र के लोगों को शो से जोड़ना चाहते हैं

असित कुमार मोदी ने कहा, “मुझे लगता है कि सभी आयु वर्ग के दर्शकों को हमारे शो से जुड़ना चाहिए. हमारे पास सबके लिए कुछ न कुछ होना चाहिए. हम इस गेम को ब्लॉकचेन से जोड़ने पर भी काम कर रहे हैं. टेक्नोलॉजी तेजी से विकसित हो रही है. इसलिए हमें तकनीक के साथ कुछ करना होगा. इसके बिना हम कुछ नहीं कर सकते. यह एक डिजिटल दुनिया बन रही है.”

गेम्स में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का म्यूजिक और कॉमिक एलिमेंट

असित मोदी ने गेम के बारे में कहा,”मुझे लगा कि वैसे भी लोग इन किरदारों को पसंद करते हैं तो चलिए इस पर एक गेम बनाते हैं. लोग आज हर समय खेल खेलते हैं; ट्रैवल करते समय, जब वे कार्यालय में या अन्य स्थानों पर हों. जब भी लोग फ्री होते हैं, वे गेम खेलते हैं. इसलिए मैंने अपना गेम बनाने के बारे में सोचा. हमारे खेल में कॉमिक एलिमेंट भी हैं.” उन्होंने यह भी बताया कि ‘रन जेठा रन’ में न केवल शो के पात्र हैं बल्कि इसका म्यूजिक और अन्य एलिमेंट भी हैं.

बनेगी फिल्म और पोपटलाल की शादी पर गेम

असित कुमार मोदी ने कंफर्म किया कि शो टीवी पर आता रहेगा. टीवी उनके लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वे दयाबेन पर आधारित एक और ‘पोपटलाल की शादी’ सहित अन्य खेलों को भी जल्द ही लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं. असित कुमार मोदी ने ये भी खुलासा शो पर आधारित एक फिल्म भी होगी. यह एक एनिमेटेड फिल्म होगी.

Tags: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें