रैपर बादशाह (Badshah) इन दिनों शिल्पा शेट्टी, मनोज मुंतशिर और किरण खेर के साथ रियलिटी शो ‘इंडिया गॉट टैलेंट 9’ (India’s Got Talent 9) में जज के तौर पर नजर आ रहे हैं. शो में देश भर से लोग अपना टैलेंट दिखाने के लिए आ रहे हैं. बादशाह ने एक परफॉर्मेंस के दौरान अपनी मां से जुड़ा एक दिल छू लेने वाला किस्सा सुनाया. सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इसका एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में बादशाह अपनी मां के संघर्ष के बारे में बता रहे हैं और समझा रहे हैं कि मां होना क्या होता है. वीडियो में वे कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘मेरी मम्मी को सिर्फ पढ़ना था. वे पढ़ ही नहीं पाईं, लेकिन आज भी मुझे एक सीन याद है. मेरी मम्मी गांव में रहती थीं. वे वहां से शहर पढ़ने के लिए जाती थीं.’
बादशाह ने बताई ‘मां’ की महिमा
वे आगे कहते हैं, ‘फिर मां की पढ़ाई बीच में छूट गई. मुझे आज भी याद है कि मैं स्कूल से आ रहा था. मम्मी जमीन पर बैठकर आटा गूंद रही थीं. एक हाथ से आटा गूंद रही थीं और एक हाथ पर किताब थी और रोटी भी बना रही थीं.’ बादशाह मां की शिक्षा के बारे में बताते हुए कहते हैं, ‘मेरी मां ने एमए की हुई है. उन्होंने हमें जन्म देने के बाद पढ़ाते हुए एमए की थी. मां एक ऐसी शख्सियत होती है, जो अगर अपने लिए कुछ करे तो उसे अच्छा नहीं लगता. उन्हें अजीब सा फील होता है.’
View this post on Instagram
किरण खेर ने बादशाह की बात का किया समर्थन
बादशाह की बात को आगे बढ़ाते हुए किरण खेर कहती हैं, ‘मां को लगता है कि बच्चों के लिए करना है, मैं खुद को टाइम दे रही हूं.’ मां खुद पर टाइम बर्बाद करना पसंद नहीं करतीं. यह वीडियो करीब 4 घंटे पहले शेयर किया गया है, जिस पर 22 हजार से ज्यादा व्यूज आ गए हैं.
बादशाह की बातों से फैंस हुए इमोशनल
बादशाह के फैंस और शो के दर्शकों ने वीडियो पर कमेंट कर अपनी भावनाओं का इजहार किया है. वे बादशाह की बात से सहमति जताते हुए उनके लिए प्यार जाहिर कर रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘बादशाह ने अपनी मां के बारे में बताई दिल छू लेने वाली एक बहुत ही प्रेरक कहानी. देखिए, ऐसे ही कई सारे टचिंग मोमेंट ‘इंडिया गॉट टैलेंट‘ के सीजन 9 में, आज रात 8 बजे, सिर्फ सोनी पर.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Badshah, Instagram video