शिवांगी जोशी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीम के संपर्क में हैं. (फोटो साभार: shivangijoshi18/Instagram)
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) इन दिनों डेली सोप ‘बालिका वधू 2’ (Balika Vadhu 2) की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. टीवी के फेमस शो में से एक रहे ‘बालिका वधू’ के सीजन टू में शिवांगी भले ही नए किरदार में हैं लेकिन उन्हें जाना ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hain) कि नायरा के तौर पर ही अधिक जाना जाता है. शिवांगी खुद भी इस कैरेक्टर को अपने करीब मानती है. नायरा का कहना है कि ये धारावाहिक उनके दिल के बेहद करीब है और उससे अलग होना भी नहीं चाहती हैं.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीम के संपर्क में हैं शिवांगी जोशी
शिवांगी जोशी ने टीवी के हिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में करीब 5 साल काम किया है. मीडिया से बात करते हुए शिवांगी का कहना है कि ‘मैं अभी भी नायरा के कैरेक्टर से बाहर नहीं निकल पाई हूं और निकलना चाहती भी नहीं हूं क्योंकि यह मेरे दिल के बहुत करीब है और हमेशा रहेगा’. शिवांगी ने खुलासा किया कि ‘इस शो के सभी कास्ट मेंबर्स के टच में अभी भी हैं. ये सारे लोग मेरी फैमिली की तरह है. इस पर पूछा गया कि क्या वह को-एक्टर मोहसिन खान के साथ भी संपर्क में हैं तो उन्होंने का हां बिल्कुल. मैं सभी के संपर्क में हूं. ये है कि टाइम कम मिलता है, इसलिए अधिक बात नहीं हो पाती’.
मोहसिन खान को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा
शिवांगी जोशी के इस खुलासे पर चौंकना लाजमी है क्योंकि मोहसिन खान और एक्ट्रेस के बीच रिश्ते को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आई थी. जब शिवांगी से मोहसिन के साथ रिश्ते पर सवाल पूछा गया तो पहले कहा कि रहने दीजिए, लेकिन फिर विनम्रता के साथ बोला कि ‘यह अच्छा है और यह हमेशा अच्छा रहा है’.
शिवांगी जोशी ने खुद को बताया इमोशनल
शिवांगी जोशी ने आगे कहा कि ‘मेरे लिए आम तौर पर रिश्तों में आगे बढ़ना मुश्किल है. फिर थोड़ा पॉज लेकर कहती हैं कि ‘इट डिपेंट्स’ (यह निर्भर करता है)’. एक्ट्रेस का कहना है कि ‘मैं सेंसेटिव और और ओवर इमोशनल हूं तो यह मुश्किल है. जब रिलेशनशिप या फ्रेंडशिप टूट जाती है तो दुख होता है. मैं जब बहुत इमोशनल हो जाती हूं तो रोने लगती हूं. इससे मुझे बहुत दिक्कत होती है. इसलिए मैं सिर्फ इमोशनल ही रहना चाहती हूं’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Balika vadhu, Mohsin Khan, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
मरने के बाद भी जिंदा रहती है डेड बॉडी, दिमाग भी करता है काम, जानिए मौत के बाद क्या-क्या होते हैं बदलाव!
Income Tax Rebate: देश के 50% करदाताओं को बड़ी राहत, 7 लाख की कमाई तक No Tax, देखें नई टैक्स दरें
Honeymoon Destinations: हनीमून के लिए बेस्ट हैं अल्मोड़ा की ये डेस्टिनेशन, बर्फबारी बना देगी ट्रिप को यादगार