मुंबई. टीवी पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो ‘भाभीजी घर पर हैं (Bhabhi Ji Ghar Par Hai)’ का हर किरदार दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ला देता है. टीवी पर ‘गोरी मेम’ के वापस आने के बाद ‘अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi)’ ऐसी प्लानिंग कर बैठी हैं, जिसको सुनने के बाद विभूति नारायण मिश्रा (Vibhuti Narayan Mishra) के हाथ पैर फूल गए दिए हैं. चैनल ने हाल ही में शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अंगूरी भाभी जल्द बेबी प्लान करने की बात कर रही हैं.
दरअसल, चैनल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ‘अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi)’ किचन में कर रही हैं और साथ में जच्चा-बच्चा गा रही हैं. अपने ख्यालों में खोईं अंगूरी भाभी कहती हैं- ‘तुम ऑफिस मत जाना आज होंगे हमरे ललना. जरा दाई को बुला लेना’. तभी विभूति नारायण मिश्रा (Vibhuti Narayan Mishra) वहां पहुंचते हैं.
विभूति भाभी जी कहते हैं कि यह सब आप क्या जच्चा बच्चा वाले गाना गा रही हैं. आप कोई रोमांटिक सा गाना गाए, जिस पर अंगूरी भाभी ये कहती हैं कि नहीं- नहीं मेरा तो ये ही गाना गाने का मन कर रहा है. हम इस साल बच्चा का प्लान कर रहे हैं.
अंगूरी भाभी ने बनाया बच्चे का प्लान, उनकी बातें सुनकर विभूति हुए परेशान।
देखिए, #भाबीजीघरपरहैं। #BhabijiGharParHain, सोम-शुक्र, रात 10:30 बजे, सिर्फ़ &TV पर, और देखिए कहीं भी, कभी भी @ZEE5India पर। #HaiKhaasHarAndaaz #AndTV pic.twitter.com/OtveRPn5AA
— andtvofficial (@AndTVOfficial) February 5, 2021
विभूति आगे ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि अरे नहीं… भाभी जी माहौल देखिए कहां आप बच्चा प्लान कर रही हैं. अंगूरी भाभी कहती हैं कि नहीं ऐसे टालते-टालते कितना टाइम हो गया है. हम फैसला कर लिए है कि हमारे घर में नन्हा मुन्ना खेलेगा. हम लड्डू के भइयां को बाबा पउआ नाथ के पास भेजने वाले हैं.
बाबा पउआ नाथ का नाम सुनते ही विभूति जी पूछते हैं ये कौन हैं? अंगूरी भाभी उन्हें बाबा पउआ नाथ का पूरा पता बताती हैं, जिसके बाद विभूति जी के मन में ख्याल आता है कि वहीं बाबा उन्हें इस झमेले से बचाएंगे.
सोशल मीडिया पर भाभीजी घर पर हैं का ये प्रोमो काफी देखा जा रहा हैं. आपको बता दें कि महीनों बाद सेट पर अनीता भाभी की वापसी हुई हैं, जिसको देखने के बाद तिवारी जी की खुशी तो सातवें आसमान पर जा पहुंची है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhabhi ji Ghar par hain