टीवी पर सालों से लोगों के गुदगुदा रहा टीवी सीरियल‘भाभीजी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai)’, लोगों को काफी पसंद आता है. शो का हर किरदार अपने आप में खास है. ये कहना गलत नहीं होगा कि हर किरदार की वजह से ये शो सुपरहिट है. इन्हीं किरदारों में से एक ‘गोरी मेम’ का किरदार है. पहले शो में ये किरदार सौम्या टंडन (Saumya Tandon) निभाती थीं, लेकिन उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला कर कुछ नया करने का निर्णय लिया. हाल ही में उन्होंने अपने फैंस की गुजारिश के बाद एक खास तस्वीर पोस्ट की, जिसके देखने के बाद ‘विभूति जी’ से रहा नहीं गया और उन्होंने तस्वीर पर कमेंट कर ही दिया.
दरअसल, शो में गोरी मेम’ की भूमिका निभा चुकीं सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह अपने पति की बाहों में नजर आ रही हैं. तस्वीर साझा करते हुए सौम्या टंडन ने लिखा, ‘मैं आमतौर पर बेहद पर्सनल फोटोज साझा नहीं करती हूं. दूसरा कारण है कि मेरे पति को तस्वीरें क्लिक कराना पसंद नहीं है. कई लोग पूछ रहे थे कि मैं अपने पति के साथ पिक्चर पोस्ट क्यों नहीं करती हूं. यह एक मोमेंट था जब वह एक मौके पर फोटो खिंचाने को तैयार हो गए थे.’
‘भाभी जी घर पर हैं’ के ‘विभूति जी’ यानी आसिफ शेख ने जब ये तस्वीर देखी तो उनसे रहा नहीं और उन्होंने कॉमेंट करते हुए लिखा- ‘आप दोनों एक साथ अच्छे लग रहे हैं. इसके साथ उन्होंने दो प्यार भरी इमोजी भी शेयर की है.
फैंस लंबे समय से सौम्या से डिमांड कर रहे थे कि वो अपने हसबैंड के साथ वाला अपना कोई फोटो शेयर करें. फैन्स की इसी डिमांड को सौम्या ने पूरा कर दिया है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि सौम्या टंडन ने इससे पहले इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘जब वी मेट’ (Jab We Met) के गाने ‘आओगे जब तुम’ (Aaoge Jab Tum song) पर कातिलाना एक्सप्रेशन वाला डांस करती नजर आई थीं. इस डांस को देखने के बाद तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौड़ ने भी ‘प्यारी भाभीजी’ की तारीफ थी. उन्होंने इस वीडियो पर कॉमेंट किया, ‘अमेज़िंग’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhabhi ji Ghar par hain