प्रोमो में भारती सिंह और माधुरी दीक्षित रोते दिख रही हैं. (Photo @ColorsTV/Twitter Video Grab)
मुंबई. डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ (Dance Deewane 3) फैंस के बीच बहुत पॉपुलर है. मेकर्स भी शो के एपिसोड को इंटरेस्टिंग बनाने की हर मुमकिन कोशिश करते रहते हैं. इसमें स्पेशल एपिसोड रखे जाते हैं, जिससे दर्शक जमकर एन्जॉय कर सकें. बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और तुषार कालिया सेट पर ‘लव स्पेशल’ एपिसोड में एक विशेष डांस देखकर भावुक हो गए. डांस को देखकर शो की होस्ट भारती सिंह के भी आंसू छलक पड़े.
कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस एपिसोड का वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में भिखारी और कुत्ते के आपसी प्यार को डांस के माध्यम से दिखाया गया है. वीडियो में दो कंटेस्टेंट रूपेश सोनी और सद्दाम शेख दिखाई दे रहे हैं, इनमें एक कंटेस्टेंट ने भिखारी का और दूसरे ने कुत्ते का रोल किया है. वीडियो में दोनों को एक दूसरे की देखभाल करते, चिंता करते और जीने के लिए संघर्ष को दिखाया गया है.
डांस दीवाने का आने वाला एपिसोड ‘लव स्पेशल’ रखा गया है. इसी वीक में आने वाले एपिसोड में बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के विनर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल भी दिखाई देंगे. इससे पहले मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया था, जिसमें शो के कंटेस्टेंट पीयूष गुरभेले ने शहनाज गिल के साथ रोमांटिक डांस किया था.
Pyaar ka koyi roop nahi hota, aur aise dil ko chhuh jaane wale performance ke liye koyi shabd nahi hote ❤️
Watch #LoveSpecial #DanceDeewane3, this Sat-Sun at 8 pm only on #Colors. #DanceMachayenge #DD3
Anytime on @justvoot @ColgateIndia @NetMeds pic.twitter.com/xjKoXs1RlE— ColorsTV (@ColorsTV) August 17, 2021
पिछले हफ्ते स्वतंत्रता दिवस के स्पेशल एपिसोड में पुलवामा हमले में मारे गए सैनिकों को परफॉर्मेंस के जरिए याद किया गया था. इस मौके पर एक शहीद की विधवा अपनी जिंदगी के अनुभव शेयर करती है, जिसे सुनकर माधुरी दीक्षित रोने लगती हैं. महिला ने उस बारे में शो में बताया, जब उन्हें अपने पति के शहीद होने की खबर मिली थी. शो के बाकी जज और ओलंपिक पदक विजेता मीरा बाई चानू भी महिला की बात सुनकर इमोशनल हो जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dance Deewane