मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) हाल ही में मां बनी हैं. उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. फैंस समेत कई सेलेब्स उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं. इस बीच फैंस उनके बेटे की तस्वीर को देखने के लिए इतने बेताब हैं कि उनसे अब और इंतजार तक नहीं हो रहा. कई फैंस कमेंट कर भारती से उनके बच्चे की तस्वीर दिखाने की गुजारिश कर चुके हैं. इसी कड़ी में भारती की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने बच्चे के साथ नजर आ रही हैं.
लेकिन जरा रुकिए और ठीक से देखिए. भारती की यह फोटो असली नहीं, बल्कि एडिटिंग का कमाल है. फैंस ने सोशल मीडिया पर भारती और उनके बच्चे की एक फेक फोटो अपलोड कर दी है. इस वायरल फोटो में भारती एक नन्हे से बच्चे को गोद में लिए बैठी नजर आ रही हैं, लेकिन अगर आप जरा ध्यान से देखंगे, तो पाएंगे कि यह तस्वीर भारती की गर्दन के पास थोड़ी हिली हुई है, यानी यह फोटो फेक है.
पहले भी शेयर की गई थी भारती की फेक फोटो
इससे पहले भी, एक फैन ने सीधे अस्पताल से भारती की एक फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी, जिसमें वह अपने बच्चे के साथ नजर आ रही थीं. इस फोटो में भारती बिना मेकअप के थीं और उनके हाथ में ड्रिप्स भी लगे हुए थे. भारती की इस फोटो को देखकर भी कुछ फैंस को यही लगा था कि ये असली फोटो है, लेकिन ये फोटो भी फेक थी. लगता है कि फैंस ने भारती की दोनों ही फोटो पर काफी मेहनत की है. फिलहाल कई फैंस तो भारती की इन फेक फोटोज पर भी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.
फिलहाल क्या कर रही हैं भारती
बात करें भारती की, तो फिलहाल वह घर पर आराम कर रही हैं. भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया (Bharti Singh and Harsh Limbachiyaa) अपने क्यूट बेबी बॉय के साथ हर पल को एन्जॉय कर रहे हैं, साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार तस्वीरें भी शेयर करने में लगे हुए हैं. हाल ही में भारती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था कि, “सब बोलते थे कि बेबी जब तक अंदर टमी में हैं, तब तक मजे कर लो. जब बेबी बाहर आएगा तो मजा खत्म. मैं उन सबको बोल दूं कि अब ज्यादा मजा आ रहा है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bharti Singh