मुंबईः कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) ने पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limnachiyaa) के साथ कुछ दिनों पहले ही अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. भारती सिंह (Bharti Singh Baby) ने बहुत ही खास अंदाज में फैंस के साथ अपने प्रेग्नेंट होने की खुशी शेयर की थी और फिर सोशल मीडिया के ही जरिए अपनी डिलीवरी की खबर भी शेयर की. इसके बाद उन्होंने बच्चे के जन्म के 12 दिन बाद ही काम पर वापस लौटकर सभी को चौंका दिया. भारती को उनके बच्चे के जन्म के 12 दिन बाद टैलेंट हंट रियेलिटी शो ‘हुनरबाजः देश की शान’ (Hunarbaaz) के सेट पर देखा गया. शो की शूटिंग से पहले और बाद में भी भारती पैपराजी से बात करती दिखीं.
अब भारती सिंह का एक और वीडियो सुर्खियों में है, जिसमें वह अपने दूसरे बच्चे की प्लानिंग की बात कर रही हैं. इस वीडियो में पैपराजी से बात करते हुए भारती ने बताया कि वह अपने बेबी बॉय ‘गोला’ के लिए उसकी बहन की प्लानिंग कर रही हैं. पोस्ट रैप अप वीडियो में भारती सिंह को अपने दूसरे बच्चे की प्लानिंग पर बात करते देखा जा सकता है.
दिल करता है एक और बच्चा हो जाएः भारती सिंह
भारती सिंह का यह वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है. जिसमें भारती से पैप्स पूछते हैं- ‘भारती जी, एक बच्चे की मां बने के बाद जिंदगी कितनी बदल गई है?’ जिसके जवाब में कॉमेडी क्वीन कहती हैं- ‘बच्चा, बच्चा मतलब दिल करता है एक और हो जाए.’ इस पर पैप्स उन्हें सलाह देते हैं कि उन्हें दूसरे बच्चे के लिए थोड़ा इंतजार करना चाहिए.
View this post on Instagram
इस पर भारती कहती हैं- ‘लोग तंग करने लग गए हैं. लड़का होता है तो कहते हैं कि उसे बहन चाहिए. लड़की होती है तो कहते हैं उसे भाई चाहिए. मतलब हम जोड़ियां बनाने में ही लगे रहें.’ इससे पहले अपने 12 दिन के बच्चे को छोड़कर काम पर आने को लेकर भी भारती बात करती नजर आई थीं. जहां उन्होंने बताया कि ये फैसला उनके लिए कितना मुश्किल था.
भारती ने बच्चे को छोड़कर काम पर आने को लेकर बात करते हुए कहा- ‘मैंने वीडियो कॉल पर भी देखा तो मेरा रोना निकल गया. लेकिन, मैंने बोला की शो मस्ट गो ऑन. बेबी भी छोटा है तो उसको पहचान नहीं है मम्मी पापा की. तो दूध पीता है सो जाता है. मुझे बस ये हो रहा है कि पैक अप हो और मैं जाऊं.’ भारती और हर्ष 3 अप्रैल को ही बेबी बॉय के पैरेंट्स बने हैं. जिसे वह प्यार से गोला बुलाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bharti Singh, Entertainment, Haarsh Limbachiyaa