होम /न्यूज /मनोरंजन /हिमांशी खुराना के दिलकश अंदाज पर फिदा हुए फैंस, VIDEO पर हुए कमेंट्स के बौछार

हिमांशी खुराना के दिलकश अंदाज पर फिदा हुए फैंस, VIDEO पर हुए कमेंट्स के बौछार

(फोटो साभारः Video Grab Instagram)

(फोटो साभारः Video Grab Instagram)

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हिमांशी गाना गुनगुना र ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. खूबसूरत एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया. इस वीडियों में हिमांशी गाना गाते हुए दिख रही हैं. वीडियो में हिमांशी मेकअप करवाते हुए ‘इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं’ गाना गुनगुना रही हैं. हिमानी के हेयर ड्रेसर उनके बाल संवार रहे हैं और हिमानी अपने हाथ में सफेद गुलाब का फूल लेकर गाना गा रही हैं. ब्लैक कलर की ड्रेस और गोल्डन कलर के बड़े बड़े झुमके ने हिमांशी की खूबसूरती में और चार चांद लगा दिए हैं.

    इस वीडियो पर हिमांशी के फैन्स ने कमेंट्स की बौछार कर दी है. इस वीडियों में हिमांशी खुराना की दिलकश अदाएं देखते ही बन रही हैं. फैन्स उनकी खूबसूरती और दिलकश अंदाज पर फिदा हो रहे हैं. हिमांशी के प्रशंसक उनकी खूबसूरती की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं. इस वीडियो पर कमेंट् करते हुए एक फैन ने लिखा कि ‘हिमांशी ने जिस तरह से हमारे फोन स्क्रीन को टच किया ,उनकी इस अदा से मुझे प्यार हो गया’. हिमांशी के इस वीडियो पर एक घंटे के अंदर करीब 10 हजार लाइक मिल गए.

    ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा रह चुकी हिमांशी खुराना पंजाब की अभिनेत्री और सिंगर हैं. ‘बिग बॉस 13’ के दौरान उनकी और कंटेस्टेंट असीम रियाज की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ‘बिग बॉस’ शो के दौरान बिग बॉस के घर में हिमांशी की अदाएं और खूबसूरती के साथ साथ उनकी स्टाइल की भी खासी चर्चा होती थी. हिमांशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इसके पहले हिमांशी की लाल रंग की चूड़ा पहने एक फोटो इंस्टाग्राम पर छा गई थी. इस फोटो पर तीन लाख से अधिक लाइक मिले. हिमांशी ने इस फोटो को ट्विटर पर भी शेयर किया था

    हिमांशी खुराना की हाल ही में ‘दस की करां’ गाना रिलीज हुआ. इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस वीडियो को करीब 53 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को सिंगर काका ने अपनी आवाज दी है. बिग बॉस के घर से निकलने के बाद हिमांशी और असीम रियाज ‘कल्ला की सोना’ गाने पर साथ साथ दिखे थे. इस गाने को नेहा कक्कड़ ने गाया था. इस वीडियो और गाने को लोगों ने काफी पसंद किया.

    Tags: Himanshi Khurana

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें