‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचने वाला है. टीवी का इस फेमस शो का जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे शो में नए-नए ट्विस्ट इसे और दिलचस्प बना रहे हैं. हाल ही में पूर्व कंटेस्टेंट राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) की एक बार फिर से घर में एंट्री ने माहौल को मनोरंजक बना दिया है. शो के सभी कंटेस्टेंट से उनके घरवालों से वीडियो कॉल करवाई गई थी. सभी अपने-अपने घरवालों से बात करके इमोशनल हुए और अपने दूसरे सभी से परिचय करवाया. एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) का मानना है कि इस मौके पर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) की मम्मी से माफी मांगनी चाहिए थी.
गौहर खान ने करण कुंद्रा की लगाई क्लास
‘बिग बॉस’ विनर रह चुकीं गौहर खान ने ट्विटर पर लिखा कि ‘ काश करण में हिम्मत होती कि प्रतीक की मम्मी को उनके मुंह पर स्टूपिड बोल पाता..किस मुंह से हेलो बोला ????. मैं उम्मीद कर रही थी कि उन्हें देखकर वह माफी मांग लेता’.
करण और प्रतीक के फैंस ने दिए जवाब
गौहर खान के इस पोस्ट पर करण कुंद्रा के फैंस बचाव में उतर आए. एक ने गौहर को रिप्लाई देते हुए लिखा ‘उसने उन्हें स्टूपिट नहीं कहा था, उसने तो सिर्फ एक उदाहरण दिया था कि अगर तुम्हारी मां-बहन को स्टूपिड बोला जाए तो कैसा लगता है’. वहीं प्रतीक सहजपाल के फैंस खुश हो गए और गौहर खान का शुक्रिया कहा. एक ने प्रतीक की मां की तारीफ करते हुए कहा कि ‘वह एक ऐसी क्वीन हैं जो किसी के लिए बुरा नहीं सोचतीं. उन्होंने अपने बेटे की अच्छी परवरिश की है, वह उन्हें शानदार तरीके से रिप्रेजेंट कर रहा है. शैलजा आंटी और प्रतीक पर गर्व है’.
दरअसल, शो के दौरान प्रतीक सहजपाल ने तेजस्वी प्रकाश को स्टूपिड कहा था, जिस पर नाराज होकर करण कुंद्रा ने प्रतीक को ऐसा नहीं बोलने के लिए कहा था, लेकिन जब प्रतीक नहीं माना और कहा कि स्टूपिड कोई खराब शब्द नहीं होता तो करण ने प्रतीक की मम्मी को स्टूपिड कह दिया. जिसकी वजह से दोनों के बीच जमकर झड़प हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bigg Boss 15, Gauhar Khan, Karan Kundrra, Pratik Sehajpal