करण-तेजा के फैंस के निशाने पर गौहर खान. (फोटो साभार: gauaharkhan/Instagram)
‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) शो बेहद पॉपुलर शो होता जा रहा है. घर के अंदर करण कुंद्रा (Karan Kundra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि ‘बिग बॉस 7’ (Bigg Boss 7) की विनर गौहर खान (Gauhar Khan) का कमेंट करना करण-तेजा के फैंस को पसंद नहीं आया. फैंस ने उनके गाने को नापसंद (Dislike) करने को कहा तो गौहर भी पीछे नहीं रही और सोशल मीडिया यूजर को करारा जवाब देते हुए इसे भी पॉजिटिव तरीके से लिया है.
दरअसल, गौहर खान ने ‘बिग बॉस 15’ के कंटेस्टेंट करण कुंद्रा को बुली कहा था. घर के अंदर प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा के बीच अक्सर कहासुनी हो जाती है. बीते दिनों करण और प्रतीक के बीच जब हंगामेदार लड़ाई हुई तो गौहर ने करण को बुली कहते हुए भला बुरा कहा था. गौहर अपने कमेंट की वजह से करण और तेजस्वी प्रकाश के फैंस के निशाने पर आ गई. फैंस ने गौहर के नए गाने ‘तोहमत’ को डिस्लाइक करने की बात कहते हुए ट्वीट किया ‘इसके तोहमत पे सब कुंद्रा और तेजा फैंस जाके डिसलाइक करो. शी डिजर्व इट..इसे सबक की जरूरत है’.
सोशल मीडिया यूजर के इस तरह ट्रोल किए जाने पर गौहर खान भी पीछे नहीं रही. उन्होंने भी ट्वीट कर जमकर खरी खोटी सुनाते हुए करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के फैन को करारा जवाब दिया. गौहर ने रिट्वीट किया ‘हाहाहाहाहा क्योंकि और कुछ काम तो है नहीं आप के पास, करो विजिट, व्यूज बढ़ जाएंगे. हाहाहाहाहा ! निगेटिविटी कभी नहीं जीतती. आप लोग फ्रस्ट्रेट हो चुके हो. अगर आपके फेवरेट हो सकते हैं तो दूसरों के क्यों नहीं. क्या आप लोग क्रेजी हो ??? जियो और जीने दो’.
कई लोगों ने करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की नजदीकियों पर कमेंट करते हुए जोड़ी को फेक बताया है. इस पर ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट रह चुकी शेफाली बग्गा भी करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के समर्थन में उतर गई. शेफाली ने लिखा ‘मुझे नहीं लगता कि तेजारन फेक हैं. वे क्यूट हैं और अपनी लिमिट जानते हैं’.
गौहर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में गौहर का म्यूजिक वीडियो ‘तोहमत’ रिलीज हुआ है. ‘बिग बॉस 7’ विनर अक्सर घर के सदस्यों को लेकर अपनी राय देती रहती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg boss, Bigg Boss 15, Gauhar Khan, Karan Kundrra
PHOTOS: 1000 करोड़ से सजेगा देश का ये रेलवे स्टेशन, फूड जोन से लेकर सबकुछ होगा यहां, जल्द होंगे टेंडर
PHOTOS: वाह, क्या कारीगरी है! इस बिल्डिंग में सिर्फ 5% बालू, सीमेंट और ईंट का इस्तेमाल, Unique House को देखने कोसों दूर से आ रहे लोग
किम जोंग उन ने दिखाई ताकत, उत्तर कोरिया के पास परमाणु मिसाइलों का जखीरा, US डिफेंस सिस्टम को तबाह करने का माद्दा