होम /न्यूज /मनोरंजन /Bigg Boss 14 फेम पवित्रा पुनिया की खूबसूरती पर फिर फिदा हुए एजाज खान, कहा- ‘मेरी है’

Bigg Boss 14 फेम पवित्रा पुनिया की खूबसूरती पर फिर फिदा हुए एजाज खान, कहा- ‘मेरी है’

एजाज खान का पवित्रा पुनिया के लिए प्यार. (फोटो साभार: pavitrapunia_/Instagram)

एजाज खान का पवित्रा पुनिया के लिए प्यार. (फोटो साभार: pavitrapunia_/Instagram)

पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर भारतीय परिधान में अपनी कई फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज को लो ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) के घर में शुरू हुई पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एजाज खान (Eijaz Khan)  की मोहब्बत अब सिर चढ़ कर बोल रही है. शो के बाद दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटोज शेयर कर एक दूसरे के लिए प्यार जताते रहते हैं. पवित्रा का बर्थडे हो या सोशल मीडिया पर उनकी कोई नई फोटो एजाज हमेशा अपने ही अंदाज में तारीफ करते हैं.

    हाल ही में पवित्रा पुनिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कई फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में पवित्रा पूरी तरह भारतीय तौर तरीके से तैयार होकर बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. पवित्रा की फोटोज पर फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं. ऐसे में उनके सबसे खास एजाज खान भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. पवित्रा के लिए पजेसिवनेस दिखाते हुए पवित्रा की एक फोटो पर लिख दिया ‘मेरी है’. एक बार फिर दुनिया को बता दिया पवित्रा उनकी हैं.

    (फोटो साभार: pavitrapunia_/Instagram)

    पवित्रा की फोटो पर राखी सावंत ने भी तारीफ करते हुए एक फोटो पर ‘हॉटी’ तो दूसरे पर ‘मेरी स्वीट हार्ट’ लिखा. इसके अलावा फैंस भी जमकर कमेंट करते हुए ब्यूटीफुल, गॉर्जियस बताते हुए हार्ट और फायर की इमोजी लगा रहे हैं.

    हाल ही में जूम को दिए एक इंटरव्यू में एजाज खान ने कहा था कि वह अपने रिलेशनशिप के हर पल को एन्जॉय करना चाहते हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘मेरी और पवित्रा की बॉन्डिंग भी दूसरे लोगों की तरह ही है. हम कोई अलग नहीं हैं. यार मैं इस बारे में अधिक बात करना नहीं चाहता. लोग हमारे बारे में बातें करने लगेंगे. नजर लग जाती है यार. कुछ बातों को प्राइवेट रहने देते हैं. बिग बॉस 14 शो से बाहर आने के बाद हमारी जिंदगी के सबसे खूबसूरत दिन हैं ये. बिना किसी को कुछ बताए इन दिनों को मैं जमकर एन्जॉय करना चाहता हूं’.

    Tags: Bigg boss, Bigg Boss 14, Eijaz Khan

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें