होम /न्यूज /मनोरंजन /Bigg Boss 12 Spoiler : सबा खान के साथ अनूप जलोटा कहेंगे घर को अलविदा, जसलीन और सुरभि में होगी लड़ाई

Bigg Boss 12 Spoiler : सबा खान के साथ अनूप जलोटा कहेंगे घर को अलविदा, जसलीन और सुरभि में होगी लड़ाई

अनूप जलोटा-सबा खान

अनूप जलोटा-सबा खान

आज के शो में सलमान खान एक बार फिर सुल्तानी अखाड़ा लेकर आने वाले हैं.

    बिग बॉस 12 के घर में जबसे श्रीसंत और अनूप जलोटा सीक्रेट रूम से घर लौटे हैं तब ही से घर में काफी कुछ बदल सा गया है. जहां एक तरफ घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई वहीं इस वीकेंड घर से कुछ लोग अलविदा कहने वाले हैं. बता दें इस बार चार कंटेस्टेंट अनूप जलोटा, सृष्टि रोड, सुरभि राणा और सबा खान नॉमिनेट हुए थे. बिग बॉस की एक्सक्लूसिव खबर देने वाले सोशल हैंडल के मुताबिक सिंगर अनूप जलोटा और सबा खान शो से बाहर हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि अनूप जलोटा शो से इसलिए बाहर हो रहे हैं क्योंकि शो से उनका कॉन्ट्रैक्ट 26 अक्टूबर तक का ही था और वो अब खत्म हो चुका है. उन्होंने बिग बॉस के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले ही कुछ इंटरनेशनल कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिए थे.

    वहीं हर वीकेंड की तरह इस बार भी वीकेंड के पहले दिन यानि कि शनिवार को सलमान खान, कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने के लिए मौजूद थे. इस हफ्ते सलमान ने बिग बॉस के घर के अंदर हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर एंट्री लेने वाले टीवी एक्टर रोहित सुचांती के सेक्सुअलिटी का मजाक बनाने वाले घर के सदस्यों का खुलासा किया.





    दरअसल रोहित की एंट्री के बाद करनवीर, जसलीन,शिवाशीष और श्रीसंत ने रोहित के बायसेक्शुअल होने की तरफ इशारा करते हुए उनका मजाक उड़ाया था. जहां सलमान ने वीकेंड का वार में आते ही एक वीडियो के जरिए रोहित का मजाक उड़ाने वालों का खुलासा कर दिया. वहीं आज के शो में सलमान खान एक बार फिर सुल्तानी अखाड़ा लाकर आने वाले हैं. इस बार इस अखाड़े में सुरभि और जसलीन मथारू की जबरदस्त बहस होने वाली है. देखिए ये आज के शो का एक प्रोमो वीडियो...



    BIGG BOSS12: वीकेंड के वार में घर वालों को मिली सलमान की फटकार

    Tags: Anoop jalota, Bigg boss, Bigg boss 12, S Sreesanth, Somi Khan and Saba Khan, Sourabh Patel and Shivashish Mishra, Surbhi Rana

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें