अनूप जलोटा-सबा खान
बिग बॉस 12 के घर में जबसे श्रीसंत और अनूप जलोटा सीक्रेट रूम से घर लौटे हैं तब ही से घर में काफी कुछ बदल सा गया है. जहां एक तरफ घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई वहीं इस वीकेंड घर से कुछ लोग अलविदा कहने वाले हैं. बता दें इस बार चार कंटेस्टेंट अनूप जलोटा, सृष्टि रोड, सुरभि राणा और सबा खान नॉमिनेट हुए थे. बिग बॉस की एक्सक्लूसिव खबर देने वाले सोशल हैंडल के मुताबिक सिंगर अनूप जलोटा और सबा खान शो से बाहर हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि अनूप जलोटा शो से इसलिए बाहर हो रहे हैं क्योंकि शो से उनका कॉन्ट्रैक्ट 26 अक्टूबर तक का ही था और वो अब खत्म हो चुका है. उन्होंने बिग बॉस के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले ही कुछ इंटरनेशनल कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिए थे.
वहीं हर वीकेंड की तरह इस बार भी वीकेंड के पहले दिन यानि कि शनिवार को सलमान खान, कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने के लिए मौजूद थे. इस हफ्ते सलमान ने बिग बॉस के घर के अंदर हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर एंट्री लेने वाले टीवी एक्टर रोहित सुचांती के सेक्सुअलिटी का मजाक बनाने वाले घर के सदस्यों का खुलासा किया.
Aaj Sultani Akhade mein hogi ghar ke do opposite teams ki takkar! Kaun jeetega aaj ka ye game? Dekhiye #WeekendKaVaar mein, raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/OIRCouVQqM
— COLORS (@ColorsTV) October 28, 2018
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anoop jalota, Bigg boss, Bigg boss 12, S Sreesanth, Somi Khan and Saba Khan, Sourabh Patel and Shivashish Mishra, Surbhi Rana