होम /न्यूज /मनोरंजन /BIGG BOSS 12 DAY 18 : 'मां की कसम' बनी घर में कलह की वजह, कौन बनेगा कैप्टन?

BIGG BOSS 12 DAY 18 : 'मां की कसम' बनी घर में कलह की वजह, कौन बनेगा कैप्टन?

सुरभि राणा

सुरभि राणा

सुरभि ने सोमी द्वारा मां की कसम खाने के बाद भी कैप्टेंसी की दावेदारी ठोकने को बड़ा मुद्दा बना लिया है.

    टीवी शो 'बिग बॉस' के सीजन 12' में काफी सारे नए मोड़ आ चुके हैं. जहां एक तरफ सिंगल्स और जोड़ियां दोनों ही एक दूसरे पर भारी पड़ने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जसलीन और अनूप जलोटा के रिश्ते में आई दरार ने शो में तड़के का काम कर दिया है. तो दीपक ठाकुर अचानक घर में बागी हो चुके हैं.

    आज रात बिग बॉस हाउस में कैप्टेंसी को लेकर जोड़ियां आपस में ही भिड़ जाएंगी. बिग बॉस हाउस में फिर से हंगामा हो गया है. शो का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि सुरभि राणा और खान सिस्टर्स यानी सबा और सोमी के बीच झगड़ा हो गया है.

    सुरभि ने सोमी द्वारा मां की कसम खाने के बाद भी कैप्टेंसी की दावेदारी ठोकने को बड़ा मुद्दा बना लिया है. इसके बाद सुरभि जबरदस्त हंगामा खड़ा कर देंगी. यहां तक कि सोमी, सबा और सुरभि में जबरदस्त भिड़ंत हो जाएगी. झगड़ा इतना बढ़ जाएगा कि सुरभि, सोमी को थप्पड़ मारने की धमकी दे डालेंगी. देखिए आज के एपिसोड से पहले ही जारी हुआ ये प्रोमो...




    बिग बॉस की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ...

    Tags: Anoop jalota, Anup Jalota and Jasleen Matharu, Bigg boss, Bigg boss 12, Deepak Thakur and Urvashi Vani, Dipika Kakkar, Karanvir Bohra, Nehha Pendse, Nirmal Singh and Romil Chaudhary, S Sreesanth, Somi Khan and Saba Khan, Sourabh Patel and Shivashish Mishra, Srishty Rode, Surbhi Rana

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें