सीक्रेट रूम से अनूप जलोटा रखेंगे जसलीन पर नज़र, खुलेगी पोल
बिग बॉस 12 के घर में वैसे तो कई सेलिब्रिटीज और कॉमनर्स मौजूद हैं. लेकिन सबसे ज्यादा जिस कंटेस्टेंट जोड़ी को लेकर चर्चा है वो कोई और नहीं बल्कि अनूप जलोटा और उनकी 28 वर्षीय हॉट एंड सेक्सी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारु हैं. शो के ग्रैंड प्रीमियर पर जसलीन ने जैसे ही अनूप जलोटा के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया तो सभी हैरान रह गए.
इसके बाद इनके रिश्ते को लेकर इंटरनेट से लेकर हर जगह चर्चा होने लगी. यहीं नहीं सोशल मीडिया पर बाकायदा जोक्स और मीम्स की झड़ी सी लग गई. यहां तक कि बिग बॉस के बाकी कंटेस्टेंट्स ने भी दोनों के रिश्ते पर सवाल उठा दिए.
Bigg Boss 12 : सोशल मीडिया पर VIRAL हो रहा है नेहा पेंडसे का ये पोल डांस
बिग बॉस 12 में 'वीकेंड का वार' के एपिसोड में सलमान खान ने सबसे कम वोट मिलने की बात कहकर अनूप जलोटा को एलिमिनेट किए जाने की बात कहकर सबको चौंका दिया. लेकिन जैसा कि हमने आपको बता दिया था कि अनूप बाहर नहीं हो रहे हैं. बल्कि शो के मेकर्स ने एक बड़ा ट्विस्ट डालते हुए अनूप जलोटा को सीक्रेट रूम में घर के सभी सदस्यों पर नजर रखेंगे. लेकिन अनूप की खास नजरें उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन पर होंगी.
Jo ab tak de rahe the pyaar woh ab kar rahe hain burai! Kyun ho rahi hai @anupjalota ke jaane ke baad unke peeth peeche baatein? Dekhna na bhulein #BB12 aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 pic.twitter.com/Kvi5k8rGFz
— COLORS (@ColorsTV) October 8, 2018
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anoop jalota, Anup Jalota and Jasleen Matharu, Bigg boss, Bigg boss 12, Deepak Thakur and Urvashi Vani, Dipika Kakkar, Karanvir Bohra, Nehha Pendse, Nirmal Singh and Romil Chaudhary, S Sreesanth, Salman khan, Somi Khan and Saba Khan, Sourabh Patel and Shivashish Mishra, Srishty Rode, Surbhi Rana