होम /न्यूज /मनोरंजन /BIGG BOSS 12, DAY 22 : सीक्रेट रूम से अनूप जलोटा रखेंगे जसलीन पर नज़र, खुलेगी पोल

BIGG BOSS 12, DAY 22 : सीक्रेट रूम से अनूप जलोटा रखेंगे जसलीन पर नज़र, खुलेगी पोल

सीक्रेट रूम से अनूप जलोटा रखेंगे जसलीन पर नज़र, खुलेगी पोल

सीक्रेट रूम से अनूप जलोटा रखेंगे जसलीन पर नज़र, खुलेगी पोल

आज रात के एपिसोड में जसलीन रोमिल से कहेगी कि वह अब सिंगल हो चुकी है जिसे सुनकर अनूप जलोटा के पसीने छूट जाएंगे, तो वहीं ...अधिक पढ़ें

    बिग बॉस 12 के घर में वैसे तो कई सेलिब्रिटीज और कॉमनर्स मौजूद हैं. लेकिन सबसे ज्यादा जिस कंटेस्टेंट जोड़ी को लेकर चर्चा है वो कोई और नहीं बल्कि अनूप जलोटा और उनकी 28 वर्षीय हॉट एंड सेक्सी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारु हैं. शो के ग्रैंड प्रीमियर पर जसलीन ने जैसे ही अनूप जलोटा के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया तो सभी हैरान रह गए.

    इसके बाद इनके रिश्ते को लेकर इंटरनेट से लेकर हर जगह चर्चा होने लगी. यहीं नहीं सोशल मीडिया पर बाकायदा जोक्स और मीम्स की झड़ी सी लग गई. यहां तक कि बिग बॉस के बाकी कंटेस्टेंट्स ने भी दोनों के रिश्ते पर सवाल उठा दिए.

    Bigg Boss 12 : सोशल मीडिया पर VIRAL हो रहा है नेहा पेंडसे का ये पोल डांस

    बिग बॉस 12 में 'वीकेंड का वार' के एपिसोड में सलमान खान ने सबसे कम वोट मिलने की बात कहकर अनूप जलोटा को एलिमिनेट किए जाने की बात कहकर सबको चौंका दिया. लेकिन जैसा कि हमने आपको बता दिया था कि अनूप बाहर नहीं हो रहे हैं. बल्कि शो के मेकर्स ने एक बड़ा ट्विस्ट डालते हुए अनूप जलोटा को सीक्रेट रूम में घर के सभी सदस्यों पर नजर रखेंगे. लेकिन अनूप की खास नजरें उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन पर होंगी.




    वैसे एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जसलीन अनूप जलोटा को जरा भी मिस करती नजर नहीं आएंगी बल्कि वो तो शिवाशीष के साथ कुछ ज्यादा ही क्लोज होते हुए दिखाई देंगी. सीक्रेट रुम से अनूप जलोटा जसलीन के बदले हुए रवैये को देखकर दंग हो जाएंगे.

    आज रात के एपिसोड में जसलीन रोमिल से कहेगी कि वह अब सिंगल हो चुकी है जिसे सुनकर अनूप जलोटा के पसीने छूट जाएंगे, तो वहीं अब शिवाषीश के साथ वो ज्यादा ही क्लोज आने की कोशिश करेंगी. ये सब देखकर अनूप का दिल टूट जाएगा.साफ है कि अनूप जलोटा की अनुपस्थिति में जसलीन ने अपने असली रंग दिखने शुरू कर दिए हैं. अब अनूप की बिग बॉस में वापसी देखना काफी मजेदार होगा.

    Bigg Boss 12: सलमान खान को बिग बॉस ने किया निष्कासित, भाईजान ने दिया ये जवाब

    Tags: Anoop jalota, Anup Jalota and Jasleen Matharu, Bigg boss, Bigg boss 12, Deepak Thakur and Urvashi Vani, Dipika Kakkar, Karanvir Bohra, Nehha Pendse, Nirmal Singh and Romil Chaudhary, S Sreesanth, Salman khan, Somi Khan and Saba Khan, Sourabh Patel and Shivashish Mishra, Srishty Rode, Surbhi Rana

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें