बिग बॉस
'बिग बॉस 12' में सोमवार के एपिसोड में शिवाशीष की वजह से काफी हंगामा हुआ. शिवाशीष गुस्से में घर की दीवार को फांदने की कोशिश करते हैं, जिसके बद घर वाले उनको नीचे उतरने को कहते हैं. इस मामले को लेकर घरवाले आपस में बहस करते दिखते हैं.
इस दौरान श्रीसंत भी शिवाशीष को समझाने की कोशिश करते हैं. शिवाशीष की इस हरकत पर बात करते हुए दीपिका कहती हैं कि दीपक को ऐसा लग रहा है कि शिवाशीष ड्रामा कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हैं.
वहीं रोमिल और दीपक, शिवाशीष की इस हरकत को ड्रामा बताते हैं. इसके बाद शीष से कहती हैं कि अगर ये ड्रामा था तो बहुत गलत था. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. इसी बीच श्रीसंत घर में सबके बीच क्रिकेट खेलने की एक्टिंग करते हैं, जिस पर घरवाले हंसते हैं. जसलीन, शिवाशीष को समझाती है और कहती हैं कि उन्हें खुलकर बात करनी चाहिए.
बिग बॉस, घर में एलिमिनेशन की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश देते हैं. इसकी जिम्मेदारी श्रीसंत को दी जाती है, जिसके बाद वह सोमी, रोहित, जसलीन, करनवीर, दीपक, सुरभि और रोमिल का नाम लेते हैं.
.@sreesanth36 ko mila #BB12 mein saat gharwalon ko nominate karne ka mauka! Kaunse contestants banenge iska shikaar? Dekhiye #BiggBoss12 mein aaj raat 9 baje. @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/h19dC04gez
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 5, 2018
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg boss, Bigg boss 12, Deepak Thakur and Urvashi Vani, Dipika Kakkar, Somi Khan and Saba Khan, Sourabh Patel and Shivashish Mishra, Surbhi Rana
सालों से लापता हैं फिल्म 'कर्ज' के एक्टर, पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, क्या सच में पागलखाने में हैं राज किरण?
FD पर ज्यादा ब्याज पाने का आखिरी मौका! बंद होने जा रही दिग्गज बैंकों की ये 2 स्पेशल एफडी स्कीम, सिर्फ 5 दिन बाकी
UPSC इंटरव्यू में टॉपर से भी ज्यादा थे नंबर, इनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा नंबर पाने का रिकॉर्ड