होम /न्यूज /मनोरंजन /BIGG BOSS में हुई बगावत! श्रीसंत ने एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किए ये 7 नाम...

BIGG BOSS में हुई बगावत! श्रीसंत ने एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किए ये 7 नाम...

बिग बॉस

बिग बॉस

बिग बॉस इस बार घर में नॉमिनेशन की जिम्मेदारी श्रीसंत को देते हैं, जिसके बाद वह सोमी, रोहित ,जसलीन ,करनवीर, दीपक, सुरभि ...अधिक पढ़ें

    'बिग बॉस 12' में सोमवार के एपिसोड में शिवाशीष की वजह से काफी हंगामा हुआ. शिवाशीष गुस्से में घर की दीवार को फांदने की कोशिश करते हैं, जिसके बद घर वाले उनको नीचे उतरने को कहते हैं. इस मामले को लेकर घरवाले आपस में बहस करते दिखते हैं.

    इस दौरान श्रीसंत भी शिवाशीष को समझाने की कोशिश करते हैं. शिवाशीष की इस हरकत पर बात करते हुए दीपिका कहती हैं कि दीपक को ऐसा लग रहा है कि शिवाशीष ड्रामा कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हैं.

    वहीं रोमिल और दीपक, शिवाशीष की इस हरकत को ड्रामा बताते हैं. इसके बाद शीष से कहती हैं कि अगर ये ड्रामा था तो बहुत गलत था. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. इसी बीच श्रीसंत घर में सबके बीच क्रिकेट खेलने की एक्टिंग करते हैं, जिस पर घरवाले हंसते हैं. जसलीन, शिवाशीष को समझाती है और कहती हैं कि उन्हें खुलकर बात करनी चाहिए.

    बिग बॉस, घर में एलिमिनेशन की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश देते हैं. इसकी जिम्मेदारी श्रीसंत को दी जाती है, जिसके बाद वह सोमी, रोहित, जसलीन, करनवीर, दीपक, सुरभि और रोमिल का नाम लेते हैं.




    इसके बाद बिग बॉस दीपिका को स्टोर रूम से एक चिट्ठी लाने के लिए कहते हैं, जिसमें नए टास्क के बारे में लिखा है कि कैसे सुरक्षित चार सदस्य किन्हीं तीन सदस्यों को बचा सकते हैं. सुरभि और शिवाशीष के बीच एलिमिनेशन को लेकर झगड़ा होता है. दूसरी तरफ नॉमिनेशन को लेकर दीपक भी शिवाशीष से झगड़ा करते हैं. रोमिल खुद को बचाने के लिए घरवालों से बात करते हैं.

    ये भी पढ़े: शिल्पा शेट्टी की DIWALI पार्टी में इस खास दोस्त के साथ दिखीं सुष्मिता सेन, तस्वीरें VIRAL

    Tags: Bigg boss, Bigg boss 12, Deepak Thakur and Urvashi Vani, Dipika Kakkar, Somi Khan and Saba Khan, Sourabh Patel and Shivashish Mishra, Surbhi Rana

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें