'बिग बॉस 12'
'बिग बॉस 12' के घर में दिवाली को लेकर कई खास टास्क का आयोजन किया गया. इन टास्क के दौरान घरवालों ने खूब धमाल मचाया. आने वाला गुरुवार का एपिसोड भी काफी खास होने वाला है. पिछले दिनों के एपिसोड में घरवालों के बीच टास्क का लेकर काफी तकरार हुईं थी.लेकिन आज के एपिसोड में घरवालों का एक अलग ही रंग देखने को मिलने वाला है. दिवाली का ये एपिसोड कंटेस्टेंट के लिए काफी खास होने वाला है. क्योंकि घर में कुछ ऐसी चीजें होंगी जो कि कंटेस्टेंट को काफी इमोशनल कर देने वाली हैं.
बिग बॉस ने घरवालों के लिए एक सरप्राइज प्लान कर रखा है. जिसके तहत इस एपिसोड में घरवालों को उनके परिवार से बात करने का मौका मिलने वाला है. इस दौरान दीपक जैसे ही अपने परिवार की एक झलक देखते हैं रोने लगते हैं. दीपिका भी जब अपने पति शोएब की आवाज सुनती हैं रोने लगती हैं. साथ ही वो अपने पति के लिए प्यार का इजहार करती हैं. उधर सोमी कहती हैं कि वो अपनी अम्मी को देखना चाहती हैं. ऐसे ही घर के बाकी सदस्यों को भी बिग बॉस ने इमोशनल कर देने वाला सरप्राइज दिया है. जो घरवाले आपस में लड़ते झगड़ते दिखाई देते हैं आज काफी इमोशनल नजर आने वाले हैं.
The contestants are in for a huge surprise this Diwali and it's going to be an emotional and magical ride! Tune in tonight at 9 PM for all the hungama. #BB12 #BiggBoss12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/70Py8CI494
— COLORS (@ColorsTV) November 8, 2018
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anup Jalota and Jasleen Matharu, Bigg boss, Bigg boss 12, Deepak Thakur and Urvashi Vani, Dipika Kakkar, Nirmal Singh and Romil Chaudhary, Somi Khan and Saba Khan