होम /न्यूज /मनोरंजन /Bigg Boss 12 दिवाली पर वीडियो मैसेज देख फूटकर रोए सभी कंटेस्टेंट्स

Bigg Boss 12 दिवाली पर वीडियो मैसेज देख फूटकर रोए सभी कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस

बिग बॉस

बिग बॉस के घर का माहौल आज के एपिसोड में बदला हुआ दिखा. जो घर वाले आपसे में लड़ते दिखाई देते थे आज काफी इमोशनल दिखे.

    बिग बॉस के आज के एपिसोड में घर का माहौल एकदम बदला हुआ दिखा.बिग बॉस के घर में दिवाली को और खास बनाने के लिए सरप्राइज गिफ्ट में घरवालों को उनके घर से आए वीडियो मैसेज दिखाए जाते हैं. जिसके वजह से कंटेस्टेंट्स काफी इमोशनल हो जाते हैं.

    सबसे पहले शिवाशीष को ऑडियो मैसेज आता हैं. इसके बाद बिग बॉस सुरभि राणा, शिवाशीष और करणवीर को उनके घर से आए वी​डियो मैसेज देखने के लिए बुलाते हैं. लेकिन उनके सामने एक शर्त रखते हैं कि इन तीनों में से कोई एक ही अपने घर से आया मैसेज ​देख सकता है.

    इसके बाद आपसी सहमति से शिवाशीष और करणवीर सुरभि राणा का नाम लेते हैं वीडियो मैसेज देखने के लिए. वीडियो मैसेज देखने के बाद सुरभि इमोशनल हो कर रोने लगती हैं. इसके बाद दूसरे वी​डियो मैसेज के लिए सोमी, मेघा ,जसलीन को बुलाया जाता है. मेघा और सोमी आपसी सहमति से जसलीन का नाम लेती हैं.




    फिर दीपक ठाकुर श्रीसंत और रोहित सुचंती को वीडियो मैसेज के लिए बुलाया जाता है. यह  तीनों भी आपसी सहमती से दीपक ठाकुर का नाम लेते हैं. दीपिका कक्कड़, रोमिल चौधरी और सृष्टि रोड़े वीडियो मैसेज देखने जाते हैं. सृष्टि और दीपिका रोमिल का नाम लेती हैं.

    रोमिल अपना वीडियो मेसैज न देखकर बिग बॉस को रिकवेस करते हैं उनकी बजाय सोमी को वीडियो मैसेज दिखाया जाए. इसके बाद सोमी अपने परिवार का वीडियो मैसेज देखती हैं और रोमील को धन्यवाद देती हैं. वीडियो मैसेज देखने का दौर खत्म होने के बाद घर में न्यूमरोलॉजिस्ट संजय बी. जुमानी आते हैं जो एक-एक कर सभी घर वालों को वो उनके भविष्य के बारें में बताते हैं.

    ये भी पढे:  छठ 2018 : अपने ससुराल वालों को छठ व्रत की महिमा बता रही हैं आम्रपाली दुबे, वीडियो VIRAL

    Tags: Bigg boss, Bigg boss 12, Deepak Thakur and Urvashi Vani, Dipika Kakkar, Nirmal Singh and Romil Chaudhary, Somi Khan and Saba Khan

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें