होम /न्यूज /मनोरंजन /Bigg Boss 12 : सोशल मीडिया पर VIRAL हो रहा है नेहा पेंडसे का ये पोल डांस

Bigg Boss 12 : सोशल मीडिया पर VIRAL हो रहा है नेहा पेंडसे का ये पोल डांस

नेहा पेंडसे

नेहा पेंडसे

नेहा पेंडसे के फैंस उनके इस पोल डांस का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब जाकर खत्म हुआ है.

    बिग बॉस 12 में रविवार रात, कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे अपने सेक्सी पोल डांस से चार चांद लगाने वाली हैं. वैसे तो नेहा, सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पोल डांस का वीडियो शेयर करती थीं, लेकिन अब बिग बॉस में रविवार रात जब उन्हें मौका मिलेगा, तो वो अपने हॉट मूव्स से सनसनी मचा देंगी.

    सोशल मीडिया पर नेहा का ये पोल डांस काफी तेज़ी से वायरल होता नजर आ रहा है. बताया जाता है कि नेहा जब पॉपुलर टीवी शो 'मे आई कम इन मैडम' कर रही थीं तो उनका वजन बढ़ गया था. जिसके बाद उन्हें अपना वजन कम करने की चेतावनी मिली थी और तब उन्होंने इसके लिए पोल डांस का ही सहारा लिया था.

    वैसे नेहा के फैंस उनके इस पोल डांस का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब जाकर खत्म हुआ है. ट्विटर पर मौजूद कलर्स चैनल के ऑफिशियल हैंडल से नेहा पेंडसे का ये पोल डांस शेयर किया गया है.




    ये भी पढ़े:  तनुश्री-नाना व‍िवाद पर दीप‍िका-रणवीर का रिएक्शन जान चौक जाएंगे आप!

    Tags: Anup Jalota and Jasleen Matharu, Bigg boss 12, Bollywood, Entertainment, Nehha Pendse, Salman khan

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें