सुरभि राणा
बिग बॉस 12 के घर में जब से अनूप जलोटा और श्रीसंत लौटकर आए हैं, घर का माहौल एकदम ही बदल चुका है. श्रीसंत इस बार एक अलग स्ट्रेटजी लेकर घर में वापस आए हैं. जहां एक तरफ वो दीपिका के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं वहीं शुक्रवार के एपिसोड में वो सभी घरवालों को सुरभि राणा की ऐसी बात बताते है जो सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं.
श्रीसंत ने सुरभि राणा पर आरोप लगाया कि वो घर के अंदर बाथरूम में सिगरेट पीती हैं. घरवाले ये बात सुनकर एकदम हैरान हैं. वहीं सुरभि राणा ये बात सुनते ही श्रीसंत से भिड़ गईं और साथ ही रोमिल जब बीच बचाव पर आते हैं तो वो उनसे भी झगड़ जाती हैं. सुरभि कहती हैं कि जो बात मेरी मां को हर्ट करे वो मैं घर में नहीं कर सकती. श्रीसंत ये सब झूठी बातें फैलाना बंद करें.
सुरभि घर में इतना गुस्से में आ जाती हैं कि वो सभी घरवालों को गाली दे देती हैं जिसपर घर के सभी सदस्य सुरभि से लड़ जाते हैं. जसलीन मथारू, सुरभि से उनकी भाषा ठीक रखने की कहती हैं लेकिन गुस्से में आईं सुरभि किसी की भी नहीं सुनती हैं.
.@sreesanth36 ne lagaya #SurbhiRana par ghar mein cigarette pine ka ilzaaam! Kya hoga iska anjaam? Jaanne ke liye dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. #BB12 pic.twitter.com/4bKXtWuiVa
— COLORS (@ColorsTV) 19 October 2018
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anoop jalota, Anup Jalota and Jasleen Matharu, Bigg boss, Bigg boss 12, Deepak Thakur and Urvashi Vani, Dipika Kakkar, Karanvir Bohra, Nehha Pendse, Nirmal Singh and Romil Chaudhary, S Sreesanth, Somi Khan and Saba Khan, Sourabh Patel and Shivashish Mishra, Srishty Rode, Surbhi Rana