बिग बॉस सलमान खान
बिग बॉस के पिछले एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क को लेकर बहुत बवाल मचा था. घरवाले इस टास्क में दीपिका कक्कड़ के संचालन से खुश नहीं थे. वीकेंड का वार में सलमान ने भी घर में हुए कैप्टेंसी टास्क को लेकर दीपिका को लताड़ा. दरअसल बिग बॉस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर आज के एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें सलमान सुरभि से पूछते हुए नजर आते हैं कि करणवीर को घर का कैप्टन बनाने का श्रेय किस को जाता है?
सलमान के इस सवाल का जवाब देते हुए सुरभि कहती हैं कि इसका पूरा श्रेय केवल दीपिका को जाता है. क्योंकि उन्होंने सहीं संचालन नहीं किया और उनके टास्क में पक्षपात की वजह से करणवीर घर के कप्तान बनें. क्योंकि दीपिका करण को ही कैप्टन बनाना चाहती थी.
.@ms_dipika par lagaye @BeingSalmanKhan ne aarop, kya woh bhool chuki hai sahi aur galat ki pehchaan? Dekhiye kya hota hai unke saath #WeekendKaVaar mein raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/DtLQSmq8N6
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 10, 2018
.
Tags: Bigg boss, Bigg boss 12, Dipika Kakkar, Nirmal Singh and Romil Chaudhary, Salman khan, Somi Khan and Saba Khan