इस हफ्ते
'बिग बॉस 12' के वीकेंड का वार एपिसोड में हमेशा की तरह बहुत बवाल हुआ. सलमान ने घरवालों को खूब खरी खोटी सुनाई. पिछले एपिसोड के वीकेंड का वार में सलमान ने करणवीर बोहरा से कहा कि, उनकी पत्नी टीजे ने सलमान को एक लेटर लिखा कर कहा कि जिस तरह से वो करणवीर से बात करते हैं वो उनको पसंद नहीं आता है. इसलिए वो अब करणवीर से कम कम बात करेंगे. सलमान की ये बात सुनकर करणवीर परेशान हो जाते हैं और सलमान से माफी मांगते हैं.
दरअसल,
करणवीर बोहरा की पत्नी टीजे संधू ने बिग बॉस को खुला खत लिखा था. टीजे ने अपने लेटर में लिखा कि सलमान खान बेवजह वीकेंड का वार में करनवीर को टारगेट करते हैं, जबकि करणवीर एक लोकप्रिय अभिनेता हैं. टीजे का लिखा ये ओपन लेटर सोशल मीडिया पर वह खूब पॉपुलर हुआ.
अब दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने भी सोशल मीडिया पर एक ओपन लेटर लिख कर बिग बॉस के घरवालों के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है. शोएब ने बीते दिन बिग बॉस के घर में दीपिका को सपोर्ट करते हुए एक ओपन लेटर लिख कर दीपिका को फेक और फर्जी बताने वालों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया था.
बता दें कि पिछले वीकेंड का वार में फराह खान के सामने रोमिल और सृष्टि ने एक एक्ट किया.जिसमें श्रीसंत और दीपिका के पति का मजाक बनाते हुए कहा था , 'सइयां मेरे तन मन में है और भइया मेरे धन धन में है. इस एक्ट को देख कर दीपिका के पति शोएब को बहुत बुरा लगा और उन्होंने घर वालों पर अपनी भड़ास निकालते हुए ये ओपन लेटर लिखा.
ये भी पढ़े:
#MeToo पर अपने बयान से फंसी प्रीति ने कहा तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया बयानब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bigg boss, Bigg boss 12, Deepak Thakur and Urvashi Vani, Dipika Kakkar, Nirmal Singh and Romil Chaudhary, Somi Khan and Saba Khan
FIRST PUBLISHED : November 19, 2018, 20:15 IST