होम /न्यूज /मनोरंजन /Bigg Boss Spoiler : शिवाशीष पर आया श्रीसंत का असर, करेंगे घर से भागने की को​शिश...

Bigg Boss Spoiler : शिवाशीष पर आया श्रीसंत का असर, करेंगे घर से भागने की को​शिश...

 बिग बॉस

बिग बॉस

'बिग बॉस के घर में इस बार दर्शक श्रीसंत की जगह शिवाशीष मिश्रा को घर से भागने की कोशिश करते हुए देखने वाले हैं.

    बिग बॉस के आज यानि कि सोमवार के एपिसोड में शिवाशीष का गुस्सा देखने को मिलने वाला है. हेमशा कूल रहने वाले शिवाशीष इस बार गुस्से में घर से भागते हुए दिखाई देने वाले हैं. वैसे तो घर में श्रीसंत ज्यादा गुस्सा करते हुए दिखाई देते हैं लेकिन इस बार दर्शकों को शिवाशीष का बदला हुआ रूप देखने को मिलने वाला है.

    बिग बॉस के ऑफिशियल सोशल मीडिया एकांउट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें शिवाशीष गुस्से में बिग बॉस से कहते हुए नजर आते हैं कि, 'बिग बॉस' मुझे घर से बाहर बुला लीजिए मैं 5 बार बोलूंगा फिर बाहर आ जाऊंगा. 'शिवाशीष जसलीन और सुरभि राणा से कहते हुए नजर आते हैं कि उन्हें यहां और नहीं रहना है.




    इसके बाद अचानक वो घर की दीवार को लांघने की कोशिश करते हुए दिखाई देते हैं. जैसे ही जसलीन शिवाशीष को ऐसा करते देखती हैं. शोर मचाने लगती हैं. जिसके बाद घर के बाकी सदस्य भी उनको रोकने की कोशिश करते हुए दिखाई देते हैं. लेकिन शिवाशीष किसी की नहीं सुनते और दीवार फांदने की कोशिश करने में लगे रहते हैं.

    शिवाशीष के इस हरकत को देख कर सभी चौक जाते हैं कि क्योंकि उनके साथ कुछ ऐसा नहीं हुआ है. जिसकी वजह से उनको परेशानी में ये कदम उठाना पड़े.

    शिवाशीष के इस तरह की हरकत देख घर वाले आपस में बात करते हुए दिखाई देते हैं. दीपक कहते हैं कि ये सब वो श्रीसंत के कहने पर कर रहे हैं और सोमी उनका सपोर्ट करती हुई दिखाई देती हैं. अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर किस वजह से शिवाशीष ये कदम उठाते हैं? अब किस वजह से शिवाशीष ने किया ऐसा जानने के लिए जुड़े रहिए न्यूज़ 18 हिंदी एंटरटेनमेंट के साथ...

     

    ये भी पढ़े:  शिल्पा शेट्टी की DIWALI पार्टी में इस खास दोस्त के साथ दिखीं सुष्मिता सेन, तस्वीरें VIRAL

    Tags: Bigg boss, Bigg boss 12, Deepak Thakur and Urvashi Vani, Dipika Kakkar, Nirmal Singh and Romil Chaudhary, Somi Khan and Saba Khan, Sourabh Patel and Shivashish Mishra

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें