होम /न्यूज /मनोरंजन /जसलीन से मिलने एक बार फिर Bigg Boss पहुंचे अनूप जलोटा, बोले - दिल मोहब्बत से...

जसलीन से मिलने एक बार फिर Bigg Boss पहुंचे अनूप जलोटा, बोले - दिल मोहब्बत से...

बिग बॉस

बिग बॉस

वीकेंड का वार में अनूप बिग बॉस के घर में एक बार फिर एंट्री लेंगे और जसलीन से अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात करेंगे.

    टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस 12 में जाने माने भजन गायक अनूप जलोटा ने अपनी जो​ड़ीदार जसलीन मथारू के साथ एंट्री ली थी. लेकिन कुछ दिनों बाद ही उन्हें इस शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. घर से बाहर जाते ही अनूप ने जसलीन मथारु समेत कई कंटेस्टेंट्स की पोल खोली थी. इसी दौरान अनूप ने कहा था कि जसलीन से उनका रिश्ता आध्यात्मिक है. जिसे सुनकर कई लोग हक्के बक्के रह गए थे. जब जसलीन को अनूप के इस बायान का पता चला था तो वो भड़क गईं थी और इमोशनल होते हुए उन्होंने कहा था कि, जब भी वो घर से बाहर आएंगी अनूप से इस बारे में बात करेंगी'.

    बता दें कि आज वीकेंड का वार में अनूप बिग बॉस के घर में एक बार फिर एंट्री लेंगे और जसलीन से अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात करेंगे. इस दौरान सलमान, अनूप और जसलीन के रिश्ते पर सवाल करेंगे.




    दरअसल बिग बॉस के आॅफिशियल पेज पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें सलमान को अनूप से सवाल पूछते हुए दिखाया गया है. सलमान अनूप से पूछते हैं कि, आप दोनों 3 सालों से एक रिलेशनशिप में हैं क्या ये सही है? इसके बाद अनूप अपनी सफाई देते हुए कहते हैं कि, जसलीन केवल मेरी शिष्या है और वो गालिब का एक शेयर कहते हुए नजर आते हैं.

    आज के ही एपिसोड में सलमान शिवाशीष को घर से बाहर करने वाले है.साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि पिछले हफ्ते कोई भी एलिमिनेशन नहीं हुआ था तो इस हफ्ते डबल एविक्शन हो सकता है.

    ये भी पढ़े: OMG! प्रियंका के मंगेतर निक जोनास को है ये बीमारी, सोशल मीडिया पर किया चौकाने वाला खुलासा..

    Tags: Anup Jalota and Jasleen Matharu, Bigg boss, Bigg boss 12, Nirmal Singh and Romil Chaudhary, Salman khan, Somi Khan and Saba Khan

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें