बिग बॉस
टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस 12 में जाने माने भजन गायक अनूप जलोटा ने अपनी जोड़ीदार जसलीन मथारू के साथ एंट्री ली थी. लेकिन कुछ दिनों बाद ही उन्हें इस शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. घर से बाहर जाते ही अनूप ने जसलीन मथारु समेत कई कंटेस्टेंट्स की पोल खोली थी. इसी दौरान अनूप ने कहा था कि जसलीन से उनका रिश्ता आध्यात्मिक है. जिसे सुनकर कई लोग हक्के बक्के रह गए थे. जब जसलीन को अनूप के इस बायान का पता चला था तो वो भड़क गईं थी और इमोशनल होते हुए उन्होंने कहा था कि, जब भी वो घर से बाहर आएंगी अनूप से इस बारे में बात करेंगी'.
बता दें कि आज वीकेंड का वार में अनूप बिग बॉस के घर में एक बार फिर एंट्री लेंगे और जसलीन से अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात करेंगे. इस दौरान सलमान, अनूप और जसलीन के रिश्ते पर सवाल करेंगे.
.@anupjalota ne kiya ek bada khulaasa #BB12 ke ghar mein. Dekhiye kya hoga aaj #WeekendKaVaar mein raat 9 baje. #BiggBoss12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/KVZbbImaal
— COLORS (@ColorsTV) November 17, 2018
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anup Jalota and Jasleen Matharu, Bigg boss, Bigg boss 12, Nirmal Singh and Romil Chaudhary, Salman khan, Somi Khan and Saba Khan