बिग बॉस
शनिवार को बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान दीपक ठाकुर और सुरभि राणा की जमकर क्लास लेने वाले हैं .सलमान जसलीन के साथ दीपक ठाकुर और सुरभि राणा के व्यवहार को लेकर पूछते हैं कि आखिर वो दोनों कौन होते हैं. जसलीन के चरित्र को लेकर सवाल करने वाले.
दरअसल अनूप जलोटा बिग बॉस से जा चुके हैं. अब जसलीन घर में अकेली हैं. पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि दीपक और सुरभि अनूप जलोटा और जसलीन को लेकर कमेंट करते हैं. सुरभि राणा जसलीन के लिए एक गाना भी गाती हैं ‘मैं क्या करूं राम, मुझे बुड्डा मिल गया. इन दोनों के इस बर्ताव पर जसलीन भड़क जाती हैं और तीनों की आपस में बहस होती है. जसलीन कहती हैं कि' किसी को कोई हक नहीं है मेरे बारें में ऐसा बोलने का अपनी जुबान पर कंट्रोल रखना चाहिए'.
#DeepakThakur ne lagaye #JasleenMatharu par sharmnaak ilzaam! Kya hoga iska anjaam? Jaanne ke liye dekhiye aaj raat 9 baje. #WeekendKaVaar #BiggBoss12 #BB12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/9wPfrB2b8u
— COLORS (@ColorsTV) November 10, 2018
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anup Jalota and Jasleen Matharu, Bigg boss, Bigg boss 12, Deepak Thakur and Urvashi Vani, Nirmal Singh and Romil Chaudhary, Salman khan, Surbhi Rana