Bigg Boss 13 : हिंन्दुस्तानी भाऊ ने माहिरा शर्मा के होठों का उड़ाया मजाक
News18Hindi Updated: November 16, 2019, 11:55 PM IST

Bigg Boss 13 : हिंन्दुस्तानी भाऊ ने माहिरा शर्मा के होठों का उड़ाया मजाक
टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)में हर रोज कुछ नया होता है, जिससे घर वालों का असली चेहरा सामने आता है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 16, 2019, 11:55 PM IST
मुंबई. टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)में हर रोज कुछ नया होता है, जिससे घर वालों का असली चेहरा सामने आता है.15 नवंबर को टेलीकास्ट हुए एपिसोड के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद ना केवल घर के अंदर बल्कि घर के बाहर भी बवाल मच गया है. जहां एक ओर हिंदुस्तानी भाऊ ने माहिरा शर्मा के होठों की छिपकली से तुलना की तो वहीं अब खबर है कि उनकी मां इस पूरे मामले पर भड़क उठी हैं.
माहिरा शर्मा की मां ने हिंदुस्तानी भाऊ को आड़े हाथों लिया और जमकर खरी-खोटी सुनाई. रिपोर्ट के मुताबिक माहिरा शर्मा की मां सानिया शर्मा कहा, 'उन्हें अपनी भाषा पर लगाम रखना चाहिए, खासतौर पर तब जब आप नेशनल टेलीविजन पर हो. अपने वीडियो को दिलचस्प बनाने के लिए इसने मेरी बेटी पर छिपकली वाला कमेंट किया. इस हरकत से मैं बहुत दुखी हूं. जब भाऊ इस घर में आए थे और मेरी बेटी को बहन कहा था तो मैं बहुत खुश थी. मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि वह अपनी बहन का इस तरह से कैसे मजाक उड़ा सकते हैं. सिर्फ थोड़ी फुटेज के लिए? भाऊ घर में हर किसी के पीठ पीछे लोगों की बुराई करता रहता है.
दरअसल, 'बिग बॉस' भाऊ को तीन वीडियो बनाने को कहते हैं. भाऊ ने जैसे ही घरवालों को बताया तो माहिरा कहती हैं 'मेरे पर भी भाऊ.' इसके बाद हिंदुस्तानी भाऊ पहला वीडियो माहिरा के ऊपर बनाते हैं. वीडियो में भाऊ माहिरा की खिंचाई करते हैं यहां तक की उनके होंठ की तुलना छिपकली से कर देते है.
हिंदुस्तानी भाऊ कहते हैं 'इसके होंठ यानी बड़ी छिपकली के होंठ.' भाऊ के यह कहते ही सभी माहिरा का मजाक उड़ाने लगते हैं. यहां तक कि पारस छाबड़ा और माहिरा का झगड़ा भी हो जाता है. माहिरा का गुस्सा यहीं पर शांत नहीं होता है और वो पारस से कहती हैं कि वो हिंदुस्तानी भाऊ को कहें कि वो थोड़ा तमीज से बात कर लें.
ये भी पढ़ें -
KBC 11: कुंभ का मतलब नहीं बता पाईं तापसी पन्नू, रामायण के सवाल ट्रोल हुई थीं सोनाक्षी सिन्हा
Bigg Boss 13: फॉर्म में आ गए हिंदुस्तानी भाऊ, 'यूट्यूब वाले अंदाज' में घरवालों को धोया
माहिरा शर्मा की मां ने हिंदुस्तानी भाऊ को आड़े हाथों लिया और जमकर खरी-खोटी सुनाई. रिपोर्ट के मुताबिक माहिरा शर्मा की मां सानिया शर्मा कहा, 'उन्हें अपनी भाषा पर लगाम रखना चाहिए, खासतौर पर तब जब आप नेशनल टेलीविजन पर हो. अपने वीडियो को दिलचस्प बनाने के लिए इसने मेरी बेटी पर छिपकली वाला कमेंट किया. इस हरकत से मैं बहुत दुखी हूं. जब भाऊ इस घर में आए थे और मेरी बेटी को बहन कहा था तो मैं बहुत खुश थी. मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि वह अपनी बहन का इस तरह से कैसे मजाक उड़ा सकते हैं. सिर्फ थोड़ी फुटेज के लिए? भाऊ घर में हर किसी के पीठ पीछे लोगों की बुराई करता रहता है.
दरअसल, 'बिग बॉस' भाऊ को तीन वीडियो बनाने को कहते हैं. भाऊ ने जैसे ही घरवालों को बताया तो माहिरा कहती हैं 'मेरे पर भी भाऊ.' इसके बाद हिंदुस्तानी भाऊ पहला वीडियो माहिरा के ऊपर बनाते हैं. वीडियो में भाऊ माहिरा की खिंचाई करते हैं यहां तक की उनके होंठ की तुलना छिपकली से कर देते है.
हिंदुस्तानी भाऊ कहते हैं 'इसके होंठ यानी बड़ी छिपकली के होंठ.' भाऊ के यह कहते ही सभी माहिरा का मजाक उड़ाने लगते हैं. यहां तक कि पारस छाबड़ा और माहिरा का झगड़ा भी हो जाता है. माहिरा का गुस्सा यहीं पर शांत नहीं होता है और वो पारस से कहती हैं कि वो हिंदुस्तानी भाऊ को कहें कि वो थोड़ा तमीज से बात कर लें.
ये भी पढ़ें -
KBC 11: कुंभ का मतलब नहीं बता पाईं तापसी पन्नू, रामायण के सवाल ट्रोल हुई थीं सोनाक्षी सिन्हा
Bigg Boss 13: फॉर्म में आ गए हिंदुस्तानी भाऊ, 'यूट्यूब वाले अंदाज' में घरवालों को धोया
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए टीवी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 16, 2019, 11:42 PM IST