होम /न्यूज /मनोरंजन /Bigg Boss 14 से देवोलीना भट्टाचार्जी की छुट्टी, एजाज खान हुए जीत की रेस से बाहर

Bigg Boss 14 से देवोलीना भट्टाचार्जी की छुट्टी, एजाज खान हुए जीत की रेस से बाहर

देवोलीना भट्टाचार्जी शो से हुईं बाहर. (photo credit: instagram/@devoleena)

देवोलीना भट्टाचार्जी शो से हुईं बाहर. (photo credit: instagram/@devoleena)

Bigg Boss 14 से देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) बाहर निकल चुकी हैं. बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट देवोलीना भट ...अधिक पढ़ें

    मुंबईः ‘बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14)’ अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. जल्द ही शो का फिनाले वीक है. ऐसे में शो में आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा होता दिख रहा है, जिससे घरवालों और दर्शकों को झटके पर झटके लग रहे हैं. बीते दिनों अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के एविक्शन ने सबको हैरानी में डाल दिया था और अब शो से देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) बाहर निकल चुकी हैं. बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी ने शो में एजाज खान की प्रॉक्सी बनकर एंट्री ली थी. अब जब देवोलीना बिग बॉस 14 हाउस से बेघर हो गई हैं तो शो से एजाज खान का पत्ता भी साफ हो गया है.

    बीते वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान ने देवोलीना भट्टाचार्जी को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया. बीते कुछ दिनों पहले तक एजाज खान घर में जल्दी ही एंट्री लेने की बात कह रहे थे. उनका कहना था कि उनकी मेकर्स से घर वापसी को लेकर बातचीत भी जारी है. लेकिन, अब एजाज खान के सारे प्लान्स पर पानी फिर चुका है, क्योंकि उनकी प्रॉक्सी देवोलीना घर से बाहर निकल गई हैं.

    क्योंकि, देवोलीना, एजाज खान को रिप्रेजेंट कर रही थीं. ऐसे में उनका घर से जाना एजाज खान की एग्जिट है. मालूम हो कि एजाज खान ने अपने कुछ कमिटमेंट्स की वजह से शो से ब्रेक लिया था. जिसके बाद देवोलीना भट्टाचार्जी ने एजाज खान की प्रॉक्सी बनकर घर में एंट्री मारी थी. एजाज खान ने अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए ब्रेक लिया था, जिसके बाद देवोलीना ने उनकी जगह एंट्री ली थी.

    ये भी पढ़ेंः VIDEO: ‘बिग बॉस 14’ में जब 4 बार फूट-फूटकर रो पड़ी थीं रुबीना दिलैक, हर बार अलग थी वजह

    इस हफ्ते नॉमिनेट हुए सदस्यों में देवोलीना भट्टाचार्जी के अलावा राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक, अली गोनी, निक्की तंबोली और राखी सावंत के नाम शामिल थे. वोटिंग ट्रेंड में निक्की और राखी खतरे में थे, लेकिन फाइनलिस्ट बनकर दोनों एलिमिनेशन से सेफ हो गईं. इसके बाद बाकी बचे सदस्यों में देवोलीना को सबसे कम वोट मिले थे. जिसके चलते वह शो से बाहर हो गईं.

    Tags: Bigg Boss 14, Devoleena Bhattacharjee, Eijaz Khan

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें