सलमान खान से खफा हुए रुबीना दिलैक के फैन्स, 'Stop Harassing Rubina' हुआ ट्रेंड

(Photo credit: instagram/rubinadilaik/@colorstv)
‘बिग बॉस 14’ (Big Boss 14) में सलमान खान (Salman Khan) का गुस्सा सातवें आसमान पर दिख रहा है. सलमान खान ने राखी सावंत (Rakhi Sawant ) पर गलत कमेंट करने के लिए रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला की जमकर क्लास ली. ऐसे में रुबीना के फैन उनके समर्थन में उतर आए हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: February 7, 2021, 5:40 PM IST
मुंबईः ‘बिग बॉस शो 14’ (Big Boss 14) इन दिनों खासी चर्चा में है. कंटेस्टेंट के व्यवहार से खफा सलमान खान (Salman Khan) का गुस्सा शो में दिख रहा. सलमान खान घर के अंदर मचे झगड़े झंझट के बीच गाली गलौज और आरोप प्रत्यारोप से खासे नाराज हैं. कंटेस्टेंट एक दूसरे की भावनाओं का मजाक उड़ाते हुए कंटेट क्रिएट करने का आपस में आरोप लगा रहे हैं. साथ ही बिग बॉस को भी लपेट लिया. इससे खफा सलमान खान (Salman Khan Bigg Boss) ने जमकर सबकी क्लास ली. बिग बॉस के घर में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik ) और उनके पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने राखी सावंत (Rakhi Sawant ) को काफी भला बुरा कहा.
इस पर सलमान ने रुबीना को जमकर लताड़ा. इस दौरान रुबीना ने अपने शॉर्ट टेंपर्ड होने और आत्महत्या की प्रवृति के बारे में बात करते हुए अपनी बीती जिंदगी के दुख को साझा करते भावुक होती दिखी. बिग बॉस के घर में अपनी बहन के समर्थन में पहुंची रुबीना की बहन ज्योतिका दिलैक ने भी रुबीना के बातों की पुष्टि की. रुबीना को रोते देख उनके फैन्स काफी आहत हो गए हैं. ट्वीटर पर स्टॉप हैरेसिंग रुबीना (STOP HARASSING RUBINA) ट्रेंड हो रहा है. फैन्स ने चैनल पर टीआरपी बटोरने का आरोप लगाते हुए लिखा है कि

‘बिग बॉस’ बनाने वालों क्या आपको नहीं लगता कि इससे न सिर्फ रुबीना बल्कि उसके परिवार,समर्थकों और लाखों फैन्स पर इसका बुरा असर पड़ेगा. कृपया ऐसा न करे, रुबीना को परेशान करना बंद करे’ (STOP HARASSING RUBINA) एक प्रशंसक ने लिखा ‘सही में तुम लोगों में जरा भी शर्म नहीं बची है. हम अंधे नहीं है. जब हमारी बेबी रोती है तो हम भी रोते हैं. ईश्वर की कृपा है कि मैंने इस एपिसोड को नहीं देखा, क्योंकि बिना वजह उस पर आरोप लगाते देख हमे बर्दाश्त नहीं होता, रुबीना को परेशान करना बंद करे’ (STOP HARASSING RUBINA)

एक ने ट्वीट किया कि ‘ रुबीना दिलैक और ज्योतिका दिलैक समझ में आ रहा है कि कलर्स टीवी वाले TRP कहां से बटोर रहे हो.ज्योतिका का कंटेट कहना गलत पर खुद ज्योतिका तक को रुला दिया. तुम्हारे कर्म तुम्हारे सामने आएंगे. रुबीना को परेशान करना बंद करे’ (STOP HARASSING RUBINA) सलमान खान की क्लास लेने को दर्शकों ने टीआरपी के लिए किया गया खेल समझ लिया है. लेकिन फैन्स को अपनी प्रिय एक्ट्रेस रुबीना का रोना रास नहीं आया और ट्वीटर पर इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
इस पर सलमान ने रुबीना को जमकर लताड़ा. इस दौरान रुबीना ने अपने शॉर्ट टेंपर्ड होने और आत्महत्या की प्रवृति के बारे में बात करते हुए अपनी बीती जिंदगी के दुख को साझा करते भावुक होती दिखी. बिग बॉस के घर में अपनी बहन के समर्थन में पहुंची रुबीना की बहन ज्योतिका दिलैक ने भी रुबीना के बातों की पुष्टि की. रुबीना को रोते देख उनके फैन्स काफी आहत हो गए हैं. ट्वीटर पर स्टॉप हैरेसिंग रुबीना (STOP HARASSING RUBINA) ट्रेंड हो रहा है. फैन्स ने चैनल पर टीआरपी बटोरने का आरोप लगाते हुए लिखा है कि

‘बिग बॉस’ बनाने वालों क्या आपको नहीं लगता कि इससे न सिर्फ रुबीना बल्कि उसके परिवार,समर्थकों और लाखों फैन्स पर इसका बुरा असर पड़ेगा. कृपया ऐसा न करे, रुबीना को परेशान करना बंद करे’ (STOP HARASSING RUBINA) एक प्रशंसक ने लिखा ‘सही में तुम लोगों में जरा भी शर्म नहीं बची है. हम अंधे नहीं है. जब हमारी बेबी रोती है तो हम भी रोते हैं. ईश्वर की कृपा है कि मैंने इस एपिसोड को नहीं देखा, क्योंकि बिना वजह उस पर आरोप लगाते देख हमे बर्दाश्त नहीं होता, रुबीना को परेशान करना बंद करे’ (STOP HARASSING RUBINA)

एक ने ट्वीट किया कि ‘ रुबीना दिलैक और ज्योतिका दिलैक समझ में आ रहा है कि कलर्स टीवी वाले TRP कहां से बटोर रहे हो.ज्योतिका का कंटेट कहना गलत पर खुद ज्योतिका तक को रुला दिया. तुम्हारे कर्म तुम्हारे सामने आएंगे. रुबीना को परेशान करना बंद करे’ (STOP HARASSING RUBINA) सलमान खान की क्लास लेने को दर्शकों ने टीआरपी के लिए किया गया खेल समझ लिया है. लेकिन फैन्स को अपनी प्रिय एक्ट्रेस रुबीना का रोना रास नहीं आया और ट्वीटर पर इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया.