मुंबई. टीवी के सबसे चर्चित शो में से एक बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में पहली बार घर के अंदर सीनियर्स के साथ फ्रेशर्स देखे गए. शो के दौरान भले फ्रेशर्स ने सामने से अपने सीनियर्स के लिए कुछ अपशब्द न कहे हो, लेकिन पीछे से सीनियर्स के बारे घर के लोगों को बातें करते देखा गया. लेकिन गेम ओवर गेम टास्क के दौरान पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने शो की सीनियर गौहर खान (Gauahar Khan) को 'लाल परी' कहकर कुछ ऐसा कह दिया, जो गौहर को बिलकुल पसंद नहीं आया. घर से बाहर निकलते ही गौहर खान ने पवित्रा पुनिया पर जमकर गुस्सा निकाला.
गौहर खान (Gauahar Khan) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) से बाहर आने के बाद गौहर खान ने पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- 'लाल परी, वास्तव में हमेशा जहर उगलते हैं. काश उस महिला को पता होता कि उसकी जीभ उसकी शक्ति है!'
गौहर खान के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, टास्क के दौरान जब गौहर खान सिद्धार्थ शुक्ला से लड़ाई हो रही थी, तब पवित्रा पुनिया निक्की तंबोली गौहर को 'लाल परी' कहते हुए गाली दे रही थीं. निक्की ने उन्होंने ऐसा न कहने की सलाह भी दी थी.
आपको बता दें कि बिग बॉस 14 में बुधवार के एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला. ये दिन शो के सभी कंटेस्टेंट्स के लिए काफी मुश्किल भरा रहा. सबसे पहले तो कंफर्म होने के लिए दिए गए टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला की टीम की हार का ऐलान हुआ. इसके बाद एजाज और पवित्रा बिग बॉस हाउस से बाहर निकले. साथ ही शहजाद देओल शो से एविक्ट हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bigg Boss 14, Gauhar Khan
FIRST PUBLISHED : October 22, 2020, 10:31 IST