पवित्रा पुनिया और पारस छाबड़ा (फोटो साभारः News 18)
नई दिल्लीः टीवी के विवादित शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) के कनेक्शन के रूप में पारस छाबड़ा (Paras Chhabra ) ने घर में एंट्री ली है. राखी सावंत (Rakhi Sawant) सहित अन्य कंटेस्टेंट ने बड़े उत्साह के साथ उनका स्वागत किया. बाद में जब पारस की राखी से बातचीत हुई, तब राखी ने उनसे पूछा कि उनका और पवित्रा पुनिया का ब्रेकअप क्यों हो गया था? शुरुआत में पारस ने इस सवाल को जाने दिया और कहा कि उनके रिश्ते को खत्म हुए लगभग 2-3 साल हो चुके हैं. लेकिन बाद में उन्होंने ब्रेकअप के पीछे के कुछ कारणों के बारे में बताया.
पारस छाबड़ा (Paras Chhabra ) ने बताया कि पवित्रा तब भी शादीशुदा थीं, जब वह उनके साथ डेटिंग कर रही थी. उन्हें इसके बारे में तब पता चला, जब उसके पति ने उससे संपर्क करने की कोशिश की. उन्होंने आगे कहा, ‘उसके पति ने मुझे टैक्स्ट किया एक दिन और बोला, जितनी फोटो डालनी है डाल लो, लेकिन उससे बोलो कि तलाक ले ले.’
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें इस बात से झटका लगा कि ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में प्रवेश से पहले पावित्रा ने उनके खिलाफ जहर उगला था, जिसकी वजह से वह मीडिया में उनके बारे में खुलासे करने के लिए तैयार हुए हैं. बातचीत के दौरान पारस ने इशारे में कहा कि वह एजाज खान के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं, जिन्होंने शो में पवित्रा पुनिया के लिए अपने प्यार का इजहार किया था.
राखी यह सब जानकर हैरान और परेशान नजर आईं. वह हैरानी से कहती है, ‘अरे वो तो बेचारा सपने देख के बैठा है शादी के.’ इस पर पारस कहते हैं, ‘वो ही तो मैं सोचता हूं. भगवान उसका भला करे.’
आपको बता दें कि पिछले महीने एजाज खान (Eijaz Khan) ने कहा था कि वह पवित्रा पुनिया को प्यार करते हैं. वह कहते नजर आए हैं, ‘जब मैं पवित्रा से मिला था, तब उनके भाई से भी मुलाकात हुई थी. वह काफी अच्छे हैं. मैंने भी अपने भाई से उन्हें मिलाया है. मैं उनसे प्यार करता हूं. मेरी नीयत एकदम साफ है, शुद्ध और पवित्र. देखते हैं यह रिश्ता कहा तक जाता है.’ सोशल मीडिया पर उनकी यह प्रेम कहानी काफी लंबे समय से ट्रेंड कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg Boss 14, Eijaz Khan, Paras Chhabra